भारतीय नौसेना ने अपने जंगी पोत की मदद से मुंबई तट से 800 समुद्री मील दूर पश्चिमी अरब सागर में एक व्यापारिक जहाज को निशाना बनाने के समुद्री डकैतों के प्रयास को नाकाम कर दिया.
नौसेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि घटना 15 अप्रैल को हुई. पी8आई विमान ने निगरानी के दौरान एक मोटरबोट और तेज गति वाले दो छोटे नावों को जहाज की तरफ जाते देखा. जहाज ने संभावित समुद्री डकैतों से मुकाबले के लिए मदद मांगी.
अधिकारी ने बताया, 'विमान ने तुरंत जवाब दिया और चेतावनी सूचना जारी कर दी.' उन्होंने बताया कि विमान को पीछा करते देख संदिग्ध मोटरबोट और छोटी नौकाओं ने अपना रास्ता बदल लिया.
मोनिका शर्मा