इमरान के PAK ने दिया सिद्धू को झटका, कहा- करतारपुर रूट पर कोई बात नहीं हो रही

सिद्धू ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर रूट को खोलने की बात चल रही है.

Advertisement
सिद्धू और इमरान खान (फोटो- यूट्यूब) सिद्धू और इमरान खान (फोटो- यूट्यूब)

भारत सिंह

  • इस्लामाबाद,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. अब पाकिस्तान ने कहा है कि सिद्धू के साथ करतारपुर रूट को खोलने को लेकर कोई आधिकारिक बात नहीं हुई थी.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि इस बारे में भारत के साथ अब तक कोई आधिकारिक चर्चा नहीं हुई है. पाकिस्तान की ओर से आया यह बयान सिद्धू के दावे से ठीक उलट है.

Advertisement

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान से भारत आने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर रूट को खोलने का फैसला किया है और इस बारे में भारत को अपनी मंशा भी बताई है. सिद्धू ने कहा था कि उनकी पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल बाजवा के साथ करतारपुर रूट पर बात हुई थी.

इसके अलावा सिद्धू ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तारीफ की थी और कहा था कि वह दोनों देशों के संबंध सुधारने और शांति लाने की कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले सिद्धू के पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ गले मिलने पर भी विवाद हो गया था. इस पर भी सिद्धू को सफाई देनी पड़ी थी. इसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल सिद्धू को अपने निशाने पर लिए हुए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान में जाने पर सिख यात्री गुरु नानक के जन्मस्थान ननकाना साहिब तो चले जाते हैं लेकिन उन्हें करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं होती है. करतारपुर साहिब में गुरु नानक ने अपनी जिंदगी के दो आखिरी दशक बिताए थे.

भारत-पाकिस्तान सीमा से तीन किमी दूर स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए गुरुद्वारा डेरा साहिब से रास्ता उपलब्ध कराने की अक्सर मांग उठती रहती है. ऐसा होने पर सिख तीर्थयात्री एक ही दिन में दोनों जगहों पर जा सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement