नवीन पटनायक का हेलीकॉप्टर 45 मिनट हवा में अटका रहा, इंजीनियर निलंबित

पटनायक दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर कोटपद के लिए रवाना हुए और उन्हें 12 बजकर 55 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन वह दोपहर एक बजकर 35 मिनट तक वह कोटपद में हेलीकॉप्टर से नहीं उतर सके.

Advertisement
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

खुशदीप सहगल / इंद्रजीत कुंडू

  • भुवनेश्वर,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का हेलीकॉप्टर गुरुवार को 45 मिनट तक हवा में मंडराता रहा. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को कोटपद कस्बे में नए बनाए गए हेलीपेड पर उतरना था. लेकिन हेलीपेड का निर्माण करने वाले लोकनिर्माण विभाग (PWD) की ओर से इसकी लोकेशन और एल्टिट्यूड संबंधी सही जानकारी पायलट को नहीं दी गई . इसकी वजह से हेलीकॉप्टर 45 मिनट तक हवा में अटका रहा. इस घटना में एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

पटनायक के हेलीकॉप्टर को गुरुवार दोपहर को 12.55 बजे कोटपद में उतरना था. लेकिन ये दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक हवा में ही मंडराता रहा. आखिर पायलट को तकनीकी जानकारी मिलने के बाद हेलीकॉप्टर लैंड कर सका.

कोरापुट के एसपी चरण सिहं मीना का कहना है कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. पता लगाया जा रहा है कि किस कारण से ऐसा हुआ.

इस घटना के बाद ओडिशा सरकार ने कोरापुट जिले में PWD के एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. निलंबित अधिकारी का नाम नहीं बताया गया है.

राज्य के PWD सेक्रेटरी नलिनिकांत प्रधान ने बताया कि ये घटना पायलट को हेलीपेड की सही जानकारी नहीं देने की वजह से हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement