दुनियाभर में दहशत फैला रहे कोरोना वायरस ने अब हिंदुस्तान में एंट्री ले ली है. मंगलवार को दिल्ली, नोएडा और आगरा से कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की खबरें आईं. अब इस मसले पर केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर बड़ी बैठक की. पीएम ने साथ ही देशवासियों को भरोसा दिया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बस कुछ ध्यान रखने की जरूरत है.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का उन्होंने रिव्यू किया है. कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ काम कर रहे हैं, भारत आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी मेडिकल जांच की जा रही है.’
पीएम ने लिखा कि घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें इससे लड़ने के लिए एक साथ काम करना होगा, कुछ अहम कदम सभी को उठाने होंगे जिससे सावधानी बरती जाए.
पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट के साथ कुछ सुझाव भी दिए, वायरस को देखते हुए ये सावधानी जरूर बरतें..
बार-बार हाथ धोने की जरूरत है.
सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचना चाहिए.
आंख-नाक-मुंह को ना छुएं.
बुखार-खांसी-सांस लेने में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें.
Coronavirus: नोएडा के बाद आगरा में भी कोरोना वायरस का खौफ, 6 लोगों में मिले लक्षण
राहुल गांधी ने भी जताई थी चिंता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त की. राहुल ने लिखा कि एक वक्त होता है जब देश के नेतृत्व की परीक्षा होती है. एक सच्चा नेता कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर फोकस करेगा.
उत्तर प्रदेश में आई कोरोना की खबरें
बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया. आगरा में 6 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं, जिन्हें अब इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. बता दें कि इटली से आए एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण थे, जिसके बाद भारत में इसको लेकर सनसनी फैल गई है.
aajtak.in