बदल गई CCS की तस्वीर, सुषमा-जेटली OUT तो शाह-जयशंकर की हुई एंट्री

कामकाज के बंटवारे के साथ ही अब देश की सुरक्षा समिति की तस्वीर भी बदल गई है. इस बार CCS में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज नहीं हैं, उनकी जगह अब अमित शाह और एस. जयशंकर की इस समिति में एंट्री मिली है.

Advertisement
Modi Cabinet 2.0 Full List Modi Cabinet 2.0 Full List

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के कामकाज का बंटवारा कर दिया है. नरेंद्र मोदी के पुराने साथी और सबसे भरोसेमंद अमित शाह को देश का गृह मंत्री बना दिया गया है. कामकाज के बंटवारे के साथ ही अब देश की सुरक्षा समिति की तस्वीर भी बदल गई है. इस बार CCS में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज नहीं हैं, उनकी जगह अब अमित शाह और एस. जयशंकर को इस समिति में एंट्री मिली है.

Advertisement

CCS में कौन-कौन शामिल?

अमित शाह, गृह मंत्री

संगठन में नंबर एक की भूमिका निभाने वाले अमित शाह अब देश के नंबर दो की गद्दी पर बैठेंगे. यानी प्रधानमंत्री के बाद सबसे दमदार पद माना जाने वाला गृह मंत्री का पद उनके हाथ लगा है. यानी देश में सुरक्षा से जुड़े सभी मामले उनके खाते में होंगे. धारा 370, अनुच्छेद 35 ए समेत कई ऐसे मुद्दे होंगे जिनपर अब अमित शाह फैसला लेंगे.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

पिछली सरकार में गृह मंत्री का कामकाज संभालने वाले राजनाथ सिंह का रोल इस बार बदल दिया गया है. उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है, इससे पहले निर्मला सीतारमण ये जिम्मेदारी निभा रही थीं. बता दें कि रक्षा मंत्रालय के पास इस समय राफेल विमान सौदे जैसा और बॉर्डर पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने जैसी बड़ी जिम्मेदारी है.

Advertisement

एस. जयशंकर, विदेश मंत्री

विदेश सचिव से विदेश मंत्री बनाए गए एस. जयशंकर अब CCS का नया चेहरा होंगे. उनके पास विदेशी मामलों से जुड़े काम करने का बड़ा अनुभव है. ऐसे में उनके पास ये जिम्मेदारी दी गई है, जिसका फायदा आने वाले समय में सरकार को हो सकता है.

निर्मला सीतारमण, वित्त-कॉर्पोरेट मंत्री

पिछली सरकार में रक्षा मंत्री का पद संभालने वालीं निर्मला सीतारमण को इस बार वित्त मंत्री बनाया गया है. यानी देश की अर्थव्यवस्था अब उनके जिम्मे होंगी. वह इससे पहले भी अरुण जेटली के साथ कॉर्पोरेट मंत्रालय संभाल चुकी हैं.

आपको बता दें कि CCS कमेटी के हाथ में देश की सुरक्षा से जुड़े सभी मामलों को देखने की जिम्मेदारी होती है. पिछली सरकार में एयरस्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले इसी कमेटी ने ही पूरे किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement