हम भूटान नहीं, आपको उतना ही मारेंगे, जितना आप हमें: मुशर्रफ

मुशर्रफ ने कहा कि भारत के मीडिया और राजनेताओं को पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनाना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार में भी 2002 में भारत ने 10 महीने तक सीमा पर सेना तैनात रखी उसके बाद क्या हुआ. भारत को पीछे हटना पड़ा.

Advertisement
परवेज मुशर्रफ (फाईल फोटो) परवेज मुशर्रफ (फाईल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:50 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि भारत को पुलवामा हमले के बदले में पाकिस्तान के खिलाफ किसी कार्रवाई से बचना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उसे इसका करारा जवाब मिलेगा.

अंजना ओम कश्यप से बात करते हुए परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारत पाकिस्तान को कमजोर समझने की गलती न करे. मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान भूटान नहीं है जो भारत किसी भी तरह का एक्शन लेकर वापस निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि हम भी आपको उतना ही मारेंगे जितना आप हमें मारेंगे.

Advertisement

मुशर्रफ ने कहा कि भारत के मीडिया और राजनेताओं को पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनाना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार में भी 2002 में भारत ने 10 महीने तक सीमा पर सेना तैनात रखी उसके बाद क्या हुआ? भारत को पीछे हटना पड़ा. करगिल में भी हमने भारत को बराबर जवाब दिया.

मुशर्रफ ने कहा कि मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उन्होंने ही शांति की पहल की थी. उन्होंने कहा कि मौलाना मसूद अजहर मुजाहिद है या टेररिस्ट इसका फैसला हमको मिलकर बैठकर करना पड़ेगा. हमको उसकी भूमिका तय करनी पड़ेगी. मुशर्रफ के मुताबिक मसूद अजहर कश्मीरियों के दुश्मनों के साथ लड़ रहा है और वो दुश्मन भारत है.

मुशर्रफ ने कहा कि वो सीआरपीएफ के काफिले पर हमले का समर्थन नहीं करते. जिन जवानों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिवार के साथ उनकी पूरी संवेदना है. लेकिन कश्मीर समस्या को हमें सुलझाना पड़ेगा. ये समस्या बैठकर, बातचीत कर सुलझाया जा सकती है. मुशर्रफ ने कहा कि आतंकियों और मुजाहिदों में फर्क है लेकिन भारत दोनों को एक ही नजरिए से देख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement