EXCLUSIVE: मुंबई में घुसने की फिराक में ISIS के 3 आतंकी, जारी हुआ अलर्ट

सोमवार की देर रात इंडियन कोस्ट गार्ड ने मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों को एक फैक्स भेजा जिसके बाद मुंबई अलर्ट पर है. कोस्ट गार्ड के संदेश में बताया है कि आईएसआईएस के तीन संदेहास्पद आतंकी समुद्र के माध्यम से मुंबई में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
मुंबई तट (प्रतीकात्मक तस्वीर) मुंबई तट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

सोमवार की देर रात इंडियन कोस्ट गार्ड ने मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों को एक फैक्स भेजा जिसके बाद मुंबई अलर्ट पर है. कोस्ट गार्ड के संदेश में बताया है कि आईएसआईएस के तीन संदेहास्पद आतंकी समुद्र के माध्यम से मुंबई में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. तटरक्षक ने तीन आतंकियों के खिलाफ एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है, जो कि अति गोपनीय रखी गई है. फैक्स के बाद मुंबई पुलिस और एजेंसियों द्वारा तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक तटरक्षक बल लंबे समय से अरब सागर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहा था. उन्हें तीन आईएसआईएस आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिली जो कि समुद्र तट के माध्यम से मुंबई में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारी फिलहाल इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं क्योंकि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "तट रक्षक द्वारा फैक्स के माध्यम से सूचना मिली है. हम सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं और तटरक्षक बल द्वारा प्रदान की गई जानकारी की मदद से संदेहियों के बारे में ब्योरा प्राप्त कर रहे हैं."

एजेंसियां ​​अब तटरक्षक बल द्वारा प्रदान की गई जानकारी की पुष्टि कर रही हैं और मामले पर एक साथ काम कर रही हैं. मंगलवार देर रात फैक्स मिलने के बाद से एजेंसियां लगातार सतर्क बनी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement