लव जेहाद और गाय के नाम पर किसी हिंदू ने मारपीट नहीं की: संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आजतक के 'मुंबई मंथन' के मंच पर लव जेहाद और गाय के नाम पर मारपीट पर हिंदुओं का पक्ष रखते हुए कहा  कि किसी भी हिंदू ने इन मामलों पर कोई भी मारपीट नहीं की है.

Advertisement
कांग्रेस नेता संजय न‍िरूपम और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Photo: aajtak) कांग्रेस नेता संजय न‍िरूपम और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Photo: aajtak)

श्याम सुंदर गोयल

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आजतक के 'मुंबई मंथन' के मंच पर लव जेहाद और गाय के नाम पर मारपीट पर हिंदुओं का पक्ष रखते हुए कहा कि किसी भी हिंदू ने इन मामलों पर कोई भी मारपीट नहीं की है. हिंदुओं में कट्टरता नहीं हैं नहीं तो आजादी के समय पाकिस्तान में 23 फीसदी हिंदू थे लेकिन अब 1 फीसदी हैं. वहीं, भारत में मुस्ल‍िम 7 फीसदी थे लेकिन अब 20 फीसदी हैं. यदि हिंदू कट्टर होता तो क्या ऐसा होता? 

Advertisement

हिंदुओं में फैल रही कट्टरता के बारे में जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के सामने आरोप लगे तो उन्होंने इस बात का पुरजोर विरोध किया. संजय निरुपम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी और आरएसएस के लोग कट्टरता फैला रहे हैं.

इस पर संबित पात्रा ने उल्टे कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम को ही घेर लिया. संबित ने कहा कि केरल में कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के लोगों ने बीच सड़क पर गाय को काटकर उसका मांस खाया था. हर टीवी चैनल पर पूरे देश ने इस बात को देखा था. जिस देश में गाय को माता माना जाता हो, वहां ऐसी घटना को अंजाम देने वाले कांग्रेसी ही हम पर आरोप लगा रहे हैं. हमने गाय के नाम पर कभी भी मारपीट नहीं की.

Advertisement

इस पर संजय निरुपम ने बचाव करते हुए कहा कि हमने इस घटना को गलत माना था और कांग्रेस पदाधिकारियों से इस्तीफे भी लिए थे. ले‍किन आपके संगठन के लोगों ने उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखंड में गाय के बीफ की तस्करी के आरोप में लोगों को भीड़ की शक्ल में मारा है. तब संबित पात्रा ने जवाब देते हुए कहा कि हमने गाय के नाम पर कोई मारपीट नहीं की है.

वहीं, लव जेहाद पर बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि कोई भी हिंदू लव जेहाद नहीं करता. इस बात को मैं सीना ठोककर कहता हूं. इस बात को आप पाकिस्तान तक में पहुंचा दीजिए.

गौरतलब है कि मंगलवार को आजतक के 'मुंबई मंथन' कार्यक्रम में महाराष्ट्र की राजनीति और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत चल रही है. मुंबई के होटल आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में राजनेता से लेकर अभिनेता तक अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. इसमें असदुद्दीन ओवैसी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस नेता संजय निरूपम और अन्य हस्त‍ियां शामिल हुईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement