अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- मदरसा शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली स्कॉलरशिप पर कहा है कि केंद्र सरकार नीति बनाती है लेकिन अल्पसंख्यक का दर्जा और दायरा तय नहीं करती.

Advertisement
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी  (IANS) केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (IANS)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली स्कॉलरशिप पर कहा है कि केंद्र सरकार नीति बनाती है लेकिन अल्पसंख्यक का दर्जा और दायरा तय नहीं करती. अल्पसंख्यक का दर्जा, राज्य सरकारें तय करती हैं.

केंद्र सरकार की नई नीति से पांच करोड़ से ज्यादा गरीब अल्पसंख्यक वर्गों के गरीब छात्र छात्राओं को वजीफा मिलेगा. हमारी नीति अल्पसंख्यक वर्गों के तीन पहलू विकास यानी शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण के जरिए करने की है.

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग की बीच में स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों को देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से ब्रिज कोर्स करा कर उन्हें शिक्षा और रोजगार से जोड़ा जाएगा. देश भर के मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मदरसा शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि वे मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर आदि- दे सकें. यह काम अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा.

नकवी ने कहा कि "3E ऐजुकेशन (शिक्षा), एम्प्लायमेंट (रोजगार व रोजगार के मौके) और एम्पावरमेंट (सामाजिक-आर्थिक-सशक्तिकरण)" कार्यक्रम के तहत अगले पांच वर्षों में प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स आदि योजनाओं द्वारा 5 करोड़ छात्रों को स्कालरशिप दी जाएगी. इनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों को शामिल किया जाएगा. इनमें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की लड़कियों के लिए 10 लाख से ज्यादा बेगम हजरत महल बालिका स्कॉलरशिप भी शामिल है.

Advertisement

मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थाओं के लिए पर्याप्त ढांचागत सुविधाएं नहीं हैं, वहां प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई, गल्र्स हॉस्टल, स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल टाइप आवासीय विद्यालय, कॉमन सर्विस सेंटर आदि का यु़द्ध स्तर पर निर्माण शुरू किया गया है.

राहुल गांधी ने कोच नहीं बदला

केंद्रीय मंत्री ने आजतक से हुई खास बातचीत में कहा कि करारी हार के बाद भी राहुल गांधी ने अब तक अपना कोच नहीं बदला है. वो अभी भी पुरानी लीक पर चल रहे हैं जिस पर गड्ढे बहुत हैं. पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी हार की हताशा में तमाशा बनती जा रही हैं. वो बीजेपी से ज्यादा पश्चिम बंगाल की दुश्मन हैं. ये बात जनता समझ गई पर ममता नहीं समझीं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement