पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में बीजेपी को आतंकी संगठन बताया था. इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ममता पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का बयान हंसी उड़ाने लायक है. नकवी ने ये भी कहा कि अगर अमित शाह पश्चिम बंगाल चले जाएं तो ममता बनर्जी की नींद हराम हो जाती है. जब तक वो बंगाल से चले नहीं जाते तब तक सीएम उनकी कार की लोकेशन लेती रहती हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'ममता बनर्जी जबसे सरकार में आई हैं तबसे वहां माओवादी और अराजक तत्व समानांतर सरकार चला रहे हैं. ये लोग वहां बेखौफ होकर हिंसा कर रहे हैं. टीएमसी अराजकतत्वों का सुरक्षित ठिकाना बन गई है. यहां पूरी दाल ही काली है.'
चोर मचाए शोर जैसा है ममता का बयान
नकवी ने कहा, 'कुछ लोग हैं जो जब तक बीजेपी को गाली ना दें, तब तक उनका हाजमा ठीक नहीं होता है. जिस रास्ते पर टीएमसी और उसके नेता जा रहे हैं वो लोकतंत्र का रास्ता नहीं है. ममता बनर्जी का बयान चोर मचाए शोर जैसा है. जो खुद मिलिटेंट के साथ खड़ा हो, जो पार्टी मिलिटेंट और अराजक तत्वों की शरणस्थली बन गई हो, वो दूसरे पर आरोप लगाकर अपने पाप छिपाने की कोशिश कर रही है.'
शाह की कार की लोकशन लेती हैं ममता
मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा, 'अगर अमित शाह पश्चिम बंगाल चले जाएं तो ममता बनर्जी की नींद हराम हो जाती है. जब तक वो बंगाल से चले नहीं जाते तब तक उनकी कार की लोकेशन लेती रहती हैं. उनको डर रहता है कि कहीं वो उनकी सत्ता न हिला दें.'
बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा था, 'हम बीजेपी की तरह आतंकी संगठन नहीं हैं. वो केवल क्रिश्चियन्स और मुसलमानों को ही नहीं लड़वा रहे बल्कि हिन्दुओं को भी आपस में लड़वा रहे हैं.' उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब पूरा विपक्ष बीजेपी के खिलाफ थर्ड फ्रंट के रूप में नजर आ रहा है और इसमें ममता की मुख्य भूमिका मानी जा रही है.
जितने भी हिंदू आतंकी पकड़े गए सब RSS से जुड़े थे: दिग्विजय
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोड्से भी कभी संघ से जुड़ा था. यह विचारधारा घृणा फैलाती है. घृणा हिंसा को बढ़ावा देती है और हिंसा फिर आतंकवाद की ओर ले जाती है. साथ ही उन्होंने आरएसएस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं.
रणविजय सिंह / हिमांशु मिश्रा