पंजाब से कांग्रेसी सांसदों ने संसद के बाहर आलू 'बेचे'

कांग्रेस सांसदों ने किसानों की कथित दुर्दशा दिखाने के लिए संसद के बाहर आलू 'बेचे'. पंजाब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार किसानों की परेशानियों को नहीं सुन रही है और उसे केवल बडे उद्योगपतियों की चिंता है.

Advertisement
आलू बेचते सांसद आलू बेचते सांसद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

पंजाब से कांग्रेस के कई सांसदों ने किसानों की कथित दुर्दशा दिखाने के लिए संसद के बाहर आलू 'बेचे'. पंजाब से कई कांग्रेसी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और उन पर किसानों की 'अनदेखी'' करने का आरोप लगाया. पंजाब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार किसानों की परेशानियों को नहीं सुन रही है और उसे केवल बड़े उद्योगपतियों की चिंता है.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि किसान कर्जा चुका पाने में असमर्थ हैं और उन्हें अपनी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है और उन्हें आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ रहा है. इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को सबसे खराब पीएम बताया है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश ने जो नेता देखे हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे खराब हैं. अमरिंदर सिंह की ओर से यह तीखा हमला कर्ज माफी, 1984 दंगों और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर मोदी के निशाना साधने के एक दिन बाद किया गया है. सिंह ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है कि वह पिछले पांच वर्षों में अपनी सरकार की ओर से पूरा किये गए एक भी वादे का उदाहरण बताएं.

उन्होंने गुरुवार को मोदी की गुरदासपुर रैली का उल्लेख करते हुए कहा कि जुमलेबाज प्रधानमंत्री ने अपने धोखे और मनगढंत बातों से देश को निचले स्तर पर पहुंचा दिया है और लोग भले के लिए उन्हें सत्ता से हटाने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा, 'कोई भी यह सोचेगा कि मोदी किस मुंह से फिर से चुने जाने की इरादे से लोगों के पास जाएंगे.' उन्होंने प्रधानमंत्री को सबसे खराब नेता बताया जो भारत ने स्वतंत्रता के बाद देखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement