केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए SC/ST एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरूप में बहाल करने पर सवर्णों ने आज भारत बंद बुलाया है. देश के अलग-अलग राज्यों में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट आपसी सहमति से स्थापित समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध की श्रेणी में रखने वाली आईपीसी की धारा 377 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1- सवर्णों का भारत बंद, बिहार में ट्रेन रोकी, NH जाम, MP के 10 जिलों में धारा-144
केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए SC/ST एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरूप में बहाल करने पर सवर्णों ने आज भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद कई सवर्ण संगठनों द्वारा बुलाया गया है. सभी को केंद्र सरकार के इस फैसले से आपत्ति है. देश के अलग-अलग राज्यों में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है.
2- समलैंगिकता अपराध या नहीं? 377 की वैधता पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट आपसी सहमति से स्थापित समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध की श्रेणी में रखने वाली आईपीसी की धारा 377 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा. 17 जुलाई को शीर्ष कोर्ट ने 4 दिन की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.
3- भारत-अमेरिका के बीच पहला 'टू प्लस टू' डायलॉग आज, जानें- मतलब और मकसद
भारत और अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच 'टू प्लस टू' बैठक से पहले उनके वरिष्ठ व्यापार नीति निर्माताओं के बीच बुधवार को जमकर बहस हुई. दोनों पक्षों ने सीमापार व्यापार को लेकर अपनी स्थिति का बचाव किया.
4- काबुल के कुश्ती क्लब में बम विस्फोट, कम से कम 20 की मौत
काबुल के एक कुश्ती क्लब में बुधवार को हुए दोहरे बम विस्फोट में अफगानिस्तान के दो पत्रकारों सहित कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और 70 अन्य घायल हो गए हैं.
5-शाहिद-मीरा के बेटे को देखने मां संग अस्पताल पहुंचे ईशान खट्टर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर बुधवार को दूसरी बार पापा बने. उनके घर पर नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया है. बुधवार को मीरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रात तक बेटे की गुडन्यूज सामने आई.
देवांग दुबे गौतम