NewsWrap: मोदी ने अक्षय कुमार को सुनाई बचपन से PM बनने तक की कहानी, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में अपने बचपन से लेकर गरीबी से पीएम बनने तक की कहानी सुनाई. अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा, जैसे मैं अपने घर पर अपनी मां के साथ रहता हूं, आपका मन करता है आपकी मां, आपके भाई, आपके सारे रिश्तेदार आपके साथ घर पर रहे'? वाराणसी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर संशय बरकरार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रियंका के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीटो लगा दिया है. एक साथ पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को दिया इंटरव्यू (फोटो-ANI) पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को दिया इंटरव्यू (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

1-वाराणसी से प्रियंका के चुनाव लड़ने पर राहुल का वीटो, बड़े नेताओं को न हराने का दिया तर्क

वाराणसी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर संशय बरकरार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रियंका के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीटो लगा दिया है. राहुल के मुताबिक, नेहरू, शास्त्री और इंदिरा तक परम्परा रही है कि बड़े विपक्षी नेताओं को जबरन हराने की कोशिश ना हो, कोशिश हो कि वो जीतकर संसद में आएं, इससे लोकतंत्र मज़बूत और स्वस्थ रहेगा.

Advertisement

2-पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने पर अक्षय कुमार को शाबासी, लोग बोले- 2 खिलाड़ी एकसाथ

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से उनके बचपन और संघर्ष से जुड़े हुए सवाल पूछे. इंटरव्यू के टीजर जारी किए गए हैं. इसमें अक्षय पीएम से नॉन पॉलिटिकल सवाल पूछ रहे हैं और मोदी भी बेहद कूल अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बचपन से जुड़े कुछ किस्से साझा किए. टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गए हैं.

3-वाराणसी में PM मोदी के नामांकन को भव्य बनाने की तैयारी, NDA का होगा शक्ति प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. मोदी कल यानी गुरुवार को दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. मोदी यहां 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और इसके बाद अगले रोज यानी 26 अप्रैल शुक्रवार को वाराणसी से नामांकन भरेंगे. पीएम के स्वागत के लिए वाराणसी में जबर्दस्त तैयारी चल रही है. मुस्लिम महिलाओं का एक समूह नामांकन के वक्त पीएम के स्वागत की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

4-भूकंप के दो झटकों से फिर थर्राया नेपाल, UP में भी महसूस किए गए झटके

नेपाल समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 थी और इसका केंद्र नेपाल का धादिंग जिले का नौबत था. हालांकि, भूकंप के कारण किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर नेपाल और उसके सटे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता 5.2 थी. इसके बाद 6 बजकर 40 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया गया.

5-अक्षय से इंटरव्यू में बताया- लोटे में गर्म कोयले डालकर कपड़े प्रेस करते थे मोदी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया है जिसके टीजर वीडियो उन्होंने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं. वीडियोज में अक्षय कुमार नरेंद्र मोदी के हंसी मजाक करते, चुटकुले सुनाते और उनकी निजी जिंदगी पर बातें करते नजर आ रहे हैं. मोदी अक्षय कुमार को अपनी जिंदगी का वो किस्सा सुनाते हैं जब वह लोटे में गर्म कोयला डाल कर अपने कपड़े प्रेस किया करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement