बीफ की अफवाह पर महिलाओं की पिटाई से भड़की माया, हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

मायावती ने बीजेपी पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा, 'बीजेपी नारा देती है- महिलाओं के सम्मान में, बीजेपी मैदान में. जबकि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में बीफ की अफवाह पर महिलाओं को पीटा जाता है.'

Advertisement
राज्यसभा के वेल में हंगामा करते सांसद राज्यसभा के वेल में हंगामा करते सांसद

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

मानसून सत्र में बुधवार को सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. राज्यसभा में मायावती ने कार्यवाही शुरू होते ही दयाशंकर सिंह और मंदसौर में गौर रक्षा के नाम पर महिलाओं की पिटाई का मुद्दा उठाया. मायावती को इस मुद्दे पर सदन में कांग्रेस और दूसरी विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया.

Advertisement

मायावती ने कहा, 'दयाशंकर सिंह झारखंड में हैं और यह एक बीजेपी शासित राज्य है. इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी उन्हें बचा रही है.' 

मायावती ने बीजेपी पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा, 'बीजेपी नारा देती है- महिलाओं के सम्मान में, बीजेपी मैदान में. जबकि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में बीफ की अफवाह पर महिलाओं को पीटा जाता है.' मायावती ने दलितों की पिटाई का भी मुद्दा उठाया, जिस पर सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया.

मूक दर्शक बनकर खड़ी रही पुलिस: मायावती
बता दें कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में खुद को गौर रक्षक बताने वाले कुछ लोगों ने दो महिलाओं की पिटाई कर दी. ऐसा बीफ की अफवाह के बाद किया गया. मायावती ने राज्यसभा में कहा कि इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी रही.

Advertisement

गौ रक्षक जरूरी, लेकिन पिटाई गलत: आजाद
एमपी में गौ रक्षकों द्वारा महिलाओं की पिटाई के मामले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता गलाम नबी आजाद ने कहा, 'गौ रक्षक होने चाहिए, लेकिन उसके नाम पर बहाना करके दलित और मुसलमानों को टारगेट करो, हम इसके खि‍लाफ हैं.'

एमपी सरकार ने तत्काल कार्रवाई की: नकवी
बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिंसा की घटना चाहे जिस किसी राज्य में हो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि मायवती ने अभी जिस मुद्दे की बात की मध्य प्रदेश की सरकार ने उस पर कार्रवाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement