बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने स्विस बैंकों में भारतीय पूंजीपतियों के जमा धन में 50% की वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. मायावती ने कहा है कि काले धन को लेकर सरकार के दावों की पोल खुल गई है.
मायावती ने सवाल किया कि, 'क्या बीजेपी सरकार इसकी जिम्मेवारी लेगी, क्या मोदी सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. भारत में कमाया हुआ पैसा विदेशी बैंकों में क्यों है. सरकार को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि भारत के धन्नासेठों के धन में इतनी ज्यादा वृद्धि कैसे और कहां से हुई.'
मायावती ने मोदी को चुनाव में किए वादे याद दिलाते हुए कहा कि मोदी ने कहा था कि विदेशों में जो पैसा जमा है उसको लाकर लोगों के खातों में 15 से 20 लाख जमा करवाए जाएंगे. उन दावों में वह पूरी तरीके से विफल साबित हुए हैं. BJP की नीतियां ऐसी है जिससे गरीब और गरीब होता जा रहा है अमीर और अमीर होता जा रहा है. किसान की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है. स्विस बैंकों में 50% की वृद्धि देश के करोड़ों गरीब मजदूर किसान और मेहनतकश और युवा बेरोजगारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.
बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बयान में रुपये की गिरती कीमत पर कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. क्योंकि यह मामला देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है. देश के लोग इससे काफी विचलित हैं. जीएसटी को लागू हुए एक साल हो गए हैं. केंद्र सरकार को इसकी पूरी ईमानदारी से समीक्षा करनी चाहिए और जनहित में इसकी कमियों को दूर करना चाहिए.
रोहित / अशोक सिंघल