स्विस बैंक में भारतीयों के बढ़े पैसे पर मायावती ने साधा बीजेपी पर निशाना

मायावती ने मोदी को चुनाव में किए गए अपने वादे याद दिलाते हुए कहा कि मोदी ने कहा था कि विदेशों में जो पैसा जमा है उसको लाकर लोगों के खातों में 15 से 20 लाख जमा करवाए जाएंगे.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

रोहित / अशोक सिंघल

  • ,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने स्विस बैंकों में भारतीय पूंजीपतियों के जमा धन में 50% की वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. मायावती ने कहा है कि काले धन को लेकर सरकार के दावों की पोल खुल गई है.

मायावती ने सवाल किया कि, 'क्या बीजेपी सरकार इसकी जिम्मेवारी लेगी, क्या मोदी सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. भारत में कमाया हुआ पैसा विदेशी बैंकों में क्यों है. सरकार को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि भारत के धन्नासेठों के धन में इतनी ज्यादा वृद्धि कैसे और कहां से हुई.'

Advertisement

मायावती ने मोदी को चुनाव में किए वादे याद दिलाते हुए कहा कि मोदी ने कहा था कि विदेशों में जो पैसा जमा है उसको लाकर लोगों के खातों में 15 से 20 लाख जमा करवाए जाएंगे. उन दावों में वह पूरी तरीके से विफल साबित हुए हैं. BJP की नीतियां ऐसी है जिससे गरीब और गरीब होता जा रहा है अमीर और अमीर होता जा रहा है. किसान की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है. स्विस बैंकों में 50% की वृद्धि देश के करोड़ों गरीब मजदूर किसान और मेहनतकश और युवा बेरोजगारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है.

बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बयान में रुपये की गिरती कीमत पर कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. क्योंकि यह मामला देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है. देश के लोग इससे काफी विचलित हैं. जीएसटी को लागू हुए एक साल हो गए हैं. केंद्र सरकार को इसकी पूरी ईमानदारी से समीक्षा करनी चाहिए और जनहित में इसकी कमियों को दूर करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement