प्रफुल्ल पटेल से ईडी की 10 घंटे पूछताछ, बुधवार को फिर होना होगा पेश

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. अब बुधवार को एक बार फिर प्रफुल्ल पटेल को ईडी ने अपने दफ्तर बुलाया है.

Advertisement
प्रफुल्ल पटेल [फाइल फोटो] प्रफुल्ल पटेल [फाइल फोटो]

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. मंगलवार को करीब 10 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई. अब बुधवार को एक बार फिर प्रफुल्ल पटेल को ईडी ने अपने दफ्तर बुलाया है.

एयर इंडिया में हुए कथित करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए लॉबिस्ट दीपक तलवार ने जांच एजेंसी को कई सुबूत दिए थे. मंगलवार को करीब 10 घंटे पूछताछ चली तो वहीं सोमवार को भी पटेल से आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी.

Advertisement
अब बुधवार को फिर पटेल को बयान दर्ज करने के लिए ईडी ने अपने दफ्तर बुलाया है. 

मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी ने दीपक तलवार के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. इस चार्जशीट में कहा है कि दीपक तलवार, प्रफुल्ल पटेल का काफी करीबी है और प्रफुल्ल के जरिए ही उसने एयर इंडिया के मुनाफे वाले रूट प्राइवेट एयरलाइन्स को दिलवाने में मदद की. इससे एयर इंडिया को काफी घाटे का सामने करना पड़ा. इस मामले में कथित तौर पर कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार शामिल हैं. वहीं ईडी एयर इंडिया के कई अधिकारियों से भी पहले पूछताछ कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement