मोदी सरकार का बड़ा कदम, रोजगार पर कराएगी देश भर में सर्वे

बढ़ती बेरोजगारी और नौकरियों के संकट पर घिरी मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जल्द आर्थिक सर्वेक्षण कराने की तैयारी शुरू की है.

Advertisement
मोदी सरकार आर्थिक सर्वेक्षण कराने जा रही. मोदी सरकार आर्थिक सर्वेक्षण कराने जा रही.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

बढ़ती बेरोजगारी और नौकरियों के संकट पर घिरी मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जल्द आर्थिक सर्वेक्षण कराने की तैयारी शुरू की है. यह सर्वेक्षण पहली बार ठेले , रेहड़ी, और अपना रोजगार करने वाले लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कराया जाएगा. सूत्र बता रहे हैं कि आर्थिक सर्वेक्षण जून के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा.

Advertisement

सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि आर्थिक सर्वेक्षण के पीछे मकसद है कि देश में  सात करोड़ असंगठित रोज़गार की मौजूदा स्थिति के बारे में जनवरी, 2020 तक यानी छह महीने में तस्वीर साफ करने कर ली जाए. ताकि सरकार इन आंकड़ों के आधार पर रोज़गार को लेकर भविष्य की रणनीति तैयार कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement