नीरव-मेहुल केस में सरकार उठा रही है ठोस कदम: MJ अकबर

अकबर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते भी साफ दिखे. अकबर ने कहा, ‘हर कोशिश की जा रही है. मैं समझता हूं कि सरकार ने इस मुद्दे पर फॉलो-अप के लिए सरकार ने अभूतपूर्व कोशिश की है. जितनी संख्या में छापे मारे गए हैं, जितनी संख्या में फॉलो-अप कार्रवाई की गई हैं, वो सब असाधारण है. सरकार जो भी मुमकिन हो सकता है वो कर रही है.’

Advertisement
पीएनबी महाघोटाले में आरोपी नीरव मोदी पीएनबी महाघोटाले में आरोपी नीरव मोदी

अजीत तिवारी / खुशदीप सहगल / इंद्रजीत कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

नरेंद्र मोदी सरकार पर पीएनबी घोटाले के सूत्रधार कारोबारियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को देश वापस लाने के लिए जहां दबाव बढ़ रहा है, वहीं विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार इस मामले के फॉलो-अप के लिए अभूतपूर्व कोशिशें कर रही है.

अकबर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते भी साफ दिखे. अकबर ने कहा, ‘हर कोशिश की जा रही है. मैं समझता हूं कि सरकार ने इस मुद्दे पर फॉलो-अप के लिए सरकार ने अभूतपूर्व कोशिश की है. जितनी संख्या में छापे मारे गए हैं, जितनी संख्या में फॉलो-अप कार्रवाई की गई हैं, वो सब असाधारण है. सरकार जो भी मुमकिन हो सकता है वो कर रही है.’

Advertisement

बीजेपी नेतृत्व यही दलील देता रहा है कि ये घोटाला यूपीए सरकार के वक्त हुआ और मोदी सरकार छोड़ी हुई गंदगी को साफ कर रही है. अकबर ने कहा, ‘असली सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए जिन्होंने नीरव मोदी के लिए शो-रूम खोले.’ बता दें कि अकबर का बयान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान के बाद में आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर मेहुल चौकसी के कुख्यात कारोबार से कथित तौर पर जुड़ाव रखने का आरोप लगाया.

शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया था कि पीएनबी घोटाले के अहम अभियुक्तों में से एक मेहुल चोकसी का मुंबई की एक प्रॉपर्टी में दफ्तर है और उस प्रॉपर्टी का स्वामित्व अद्वैत होल्डिंग्स नाम की कंपनी के पास है. सीतारमण के मुताबिक अद्वैत होल्डिंग्स में अभिषेक मनु सिंघवी के रिश्तेदारों को निदेशक नियुक्त किया गया था.

Advertisement

वहीं, सिंघवी ने ऐसे आरोपों को खारिज करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की धमकी दी. सिंघवी ने कहा, ‘ना तो मेरी पत्नी, ना मेरे बेटों और ना ही मेरा गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनियों से कोई लेना-देना है. नीरव मोदी की कंपनी कमला मिल्स प्रॉपर्टी में एक किराएदार थी. कमला मिल्स प्रॉपर्टी का स्वामित्व अद्वैत होल्डिंग्स के पास है जिसमें मेरी पत्नी और बेटे निदेशक हैं. अद्वैत होल्डिंग्स की परेल में कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है, जिसे फायरस्टोन ने कई वर्षों पूर्व किराए पर लिया था. ना तो अद्वैत का और ना ही मेरे परिवार का नीरव मोदी या फायरस्टोन से कोई हित जुड़ा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement