विदेश मंत्रालय ने काबुल हमले की निंदा, पाकिस्तान पर साधा निशाना

बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों द्वारा हमले को अंजाम दिए जाने की खबरें एक चिंता का विषय है.

Advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

काबुल में एक आलीशान होटल पर हुए हमले की विदेश मंत्रालय ने कड़ी निंदा की है. साथ ही आतंक के पनाहगार पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है. मंत्रालय ने कहा कि हक्कनी नेटवर्क के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की खबरें, ‘हमारे साझा पड़ोस’ में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों के मुद्दे से प्रभावी तरीके से निपटने की जरूरत को जाहिर करती है.

Advertisement

शनिवार को हुआ था हमला

बता दें कि विगत शनिवार रात को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में चार से पांच लोग जबरन घुस गए और वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसाने लगे और लोगों को बंधक बना लिया था, हमले में 14 विदेशियों समेत कम से कम 18 लोग मारे गए और आखिरी हमलावर के मारे जाने तक 13 घंटे से ज्यादा वक्त तक सुरक्षा बलों को मशक्कत करनी पड़ी.

काबुल में फिदायीन अटैक, इंटरकॉन्टिनेंटल होटल को सुरक्षाकर्मियों ने घेरा, मारे गए 2 आतंकी

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है. एक बयान जारी कर मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस नृशंस हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति हम शोक जाहिर करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’’

Advertisement

अफगानिस्तान में आतंक-रोधी मिशन, अमेरिका के लिए एक चुनौती- काबुल

पाकिस्तान को घेरा

बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों द्वारा हमले को अंजाम दिए जाने की खबरें एक चिंता का विषय है और यह एक बार फिर इन आतंकवादियों को पड़ोस में मिलने वाले सुरक्षित पनाहगाहों और शरण स्थलों से प्रभावी तरीके से निपटने की हमारी साझा जरूरतों को बताता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement