वायरल वीडियो का असर, खाने की क्वालिटी पर BSF ने उठाया ये कदम

बुधवार को राज्यसभा में बोलते हुये रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि जवानों की ओर से खाने को लेकर कोई बड़ी शिकायत दर्ज नहीं करायी गई थी. हालांकि खाने के क्वालिटी में बदलाव को लेकर कदम उठा रहे हैं इसके लिये कई वैज्ञानिक संस्थाओं की सलाह भी ली जा रही है.

Advertisement
 रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव के खराब खाने की शिकायत के बाद हुई बीएसएफ की किरकिरी के बाद अब सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है. सरकार के अनुसार वह बीएसएफ के खाने की क्वालिटी में बदलाव के लिये कई कदम उठा रही है.

बुधवार को राज्यसभा में बोलते हुये रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि जवानों की ओर से खाने को लेकर कोई बड़ी शिकायत दर्ज नहीं करायी गई थी. हालांकि खाने के क्वालिटी में बदलाव को लेकर कदम उठा रहे हैं इसके लिये कई वैज्ञानिक संस्थाओं की सलाह भी ली जा रही है.

Advertisement

सुभाष भामरे ने कहा कि जवानों के लिये नॉन-वेज खाने को बढ़ा दिया गया है और मांस की व्यवस्था भी गई है. वहीं इसके साथ ही शाकाहारी तैयार खाने के पैकेटों की व्यवस्था भी चल रही है, इसमें लंबे समय तक खाना सुरक्षित रह पायेगा. इससे 12000 फीट ऊपर सियाचिन के लिये विशेष राशन को भी मंजूरी दी गई है.

गौरतलब है कि तेजबहादुर यादव द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गये खराब खाने के वीडियो काफी दिनों तक वायरल रहे थे. जिसके बाद यह मुद्दा गर्मा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement