शनिवार को खबर आई थी कि केरल की पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने बीजेपी जॉइन कर ली है. बेंगलुरु में आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में अंजू बॉबी जॉर्ज ने बीजेपी का हाथ थामा था. इस दौरान बीजेपी के सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या भी मौजूद थे. भास्कर राव और अंजू बॉबी जॉर्ज ने उस समय बीजेपी का दामन थामा था, जब बीजेपी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.
अब एक दिन बाद रविवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि अंजू बॉबी जॉर्ज ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है. आईएएनएस के मुताबिक मोदी सरकार में केरल से एकमात्र मंत्री मुरलीधरन ने मीडिया से बातचीत में कहा, मेरा अंजू और उसके पति रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज के साथ काफी पुराना संपर्क है. शनिवार को बेंगलुरू में पार्टी का कार्यक्रम था, जहां वह मिलने आई थीं. जब वह आईं तो कार्यक्रम शुरू होने वाला था, इसलिए मैंने उन्हें डायस पर बुला लिया, क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त एथलीट हैं.
मुरलीधरन ने कहा कि इस दौरान राजनीति पर कोई बात नहीं हुई. वह अपने इंस्टीट्यूट के बारे में बात कर रही थीं. केरल की लॉन्ग जंप एथलीट फिलहाल बेंगलुरू में कस्टम विभाग में काम करती हैं. अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अंजू ने साल 2003 में पेरिस में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
aajtak.in