सार्क सम्मेलन में न जाने को लेकर पीएम मोदी के समर्थन में उतरीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान में दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने के प्रधानमंत्री के निर्णय को यह कहते हुए बुधवार को सही ठहराया कि मौजूदा परिस्थितियों में वह वहां की यात्रा नहीं कर सकते.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

सबा नाज़ / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान में दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय को यह कहते हुए बुधवार को सही ठहराया कि मौजूदा परिस्थितियों में वह वहां की यात्रा नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, 'दक्षेस सम्मेलन पाकिस्तान में होना था और मुझे उम्मीद थी कि हमारे प्रधानमंत्री को वहां जाने का मौका मिलेगा, लेकिन वह कैसे जाएंगे? वह किन परिस्थितियों में वहां जाएंगे.' भारत के साथ ही बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी 8 देशों के इस दक्षेस शिखर सम्मेलन में नहीं शामिल होने का निर्णय किया है.

Advertisement

महबूबा ने कहा, 'प्रधानमंत्री (पिछले साल दिसंबर में) एक गैर-निमंत्रित मेहमान के तौर पर पाकिस्तान गए. उन्हें वहां जाने की जरूरत क्यों पड़ी. वे हमारे लिए (जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए) वहां गए थे. उन्हें लगा कि जब तक दोनों देश एक साथ नहीं रहेंगे, जम्मू कश्मीर के लोग मुसीबत झेलते रहेंगे.' महबूबा ने कहा, 'उन्होंने एक कदम आगे बढ़ाया, लेकिन दुर्भाग्य से पठानकोट में हमला कर दिया गया. लेकिन इसके तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का बयान आया और उन्होंने किसी पर इल्जाम नहीं लगाया जो अच्छी बात थी. इसके बजाय पाकिस्तान से एक टीम आई और उन्हें सबूत दिखाए गए. पाकिस्तान ने केवल एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, लेकिन दुर्भाग्य से इसके बाद कुछ नहीं हुआ.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement