जेल से रिहा हुई नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर

जिला जेल से रिहा होने के बाद मेधा ने कहा, गैर कानूनी और भ्रष्टाचारियों के काम को रोकने वालों को सरकार जेल में बंद रखना चाहती है. झूठी बात बनाकर न्यायालय का उपयोग कर अन्याय ढहाने का काम सरकार कर रही है. यह बहुत दर्दनाक है.

Advertisement
जेल से बाहर आतीं मेधा पाटकर जेल से बाहर आतीं मेधा पाटकर

नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ से आमरण अनशन के दौरान सरकारी अधिकारियों को बंधक बनाने के मामले में सशर्त जमानत मिलने के एक दिन बाद नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख नेता मेधा पाटकर को गुरुवार को धार जिला जेल से रिहा कर दिया गया है. मेधा नौ अगस्त से धार जिला जेल में बंद थी.

जिला जेल से रिहा होने के बाद मेधा ने कहा, गैर कानूनी और भ्रष्टाचारियों के काम को रोकने वालों को सरकार जेल में बंद रखना चाहती है. झूठी बात बनाकर न्यायालय का उपयोग कर अन्याय ढहाने का काम सरकार कर रही है. यह बहुत दर्दनाक है.

Advertisement

उन्होंने कहा, न्याय पर चलने वाले लोगों को प्रताड़ित करके नर्मदा घाटी में पुनर्वास के नाम पर जो हो रहा है, वह अब सहन नहीं किया जाएगा. मेधा ने कहा, मैं नर्मदा घाटी में जाऊंगी, घाटी मेरा घर है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में सरकार ने जो पुनर्वास के कामों का जवाब दाखिल किया है, उसमें करोडों रूपये के काम बाकी है. मेधा ने बताया कि विस्थापितों के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

उन्होंने कहा, राज्य सरकार 31 जुलाई तक सरदार सरोवर से प्रभावित गांवों को खाली नहीं करा पाई, क्योंकि सरकार भी जानती है कि इतना अत्याचार विनाश काले विपरीत बुद्धि साबित होगा. इसलिए एक प्रकार की जीत लोगों ने हासिल की है. मेधा के खिलाफ धार जिले के कुक्षी पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्हें इस मामले में नौ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

मामले में आरोप है कि मेधा और उनके साथियों ने एक अगस्त को प्रदेश सरकार और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एनवीडीए के अधिकारियों को ढाई घंटे तक बंधक बना लिया था जिससे सरकारी काम में बाधा पहुंची थी. मेधा अपने कुछ साथियों के साथ चिखल्दा गांव में आमरण अनशन पर बैठी थीं और सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों के उचित पुनर्वास की मांग कर रही थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement