BJP का पलटवार, कहा- मायावती दलितों के नाम पर सिर्फ वोटों की राजनीति करती हैं

बीजेपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं मगर मायावती उस पर कुछ नहीं बोलतीं. इससे साफ है कि दोनों में सांठ-गांठ है. इसका हिसाब दोनों पार्टियों को 2017 के विधानसभा चुनाव में देना होगा.

Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा

अशोक सिंघल / रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बसपा सुप्रीमो मायावती के हमलों का जवाब देते हुए बीजेपी ने उल्टा मायावती की जाति विशेष की राजनीति पर ही सवाल उठा दिया. बसपा सुप्रीमो पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मायावती सिर्फ दलितों के नाम पर दलित वोट बटोरने का ही काम करती है, जबकि उन्हें दलितों से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

बीजेपी ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सपा और बसपा दोनों के बीच सांठ-गांठ चल रही है. इन दोनों दलों को बीजेपी ने विकास विरोधी, गरीब दलित और किसान विरोधी बताया है. जबकि उनके उलट केंद्र सरकार किसान गरीब दलित के हित के कार्य में लगी है जिसकी वजह से ही दोनों पार्टियां परेशान है इसलिए ये बीजेपी पर झूठे आरोप लगाती है.

मायावती ने रविवार को आगरा से बहुजन समाजवादी पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने मोदी पर हमले किए और किए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाए. इस पर बीजेपी ने मायावती के भाषण में लगे आरोपों को झूठा बताया है. बीजेपी का कहना है कि दलितों के नाम पर राजनीति करके टिकटों को बेचना और धन की उगाही करना ही ऐसे लोगों का धंधा बन चुका है. श्रीकांत शर्मा का कहना है कि बसपा और सपा के शासन के दौरान यूपी में अपराध का बोलबाला रहा.

Advertisement

'सपा-बसपा में है मिलीभगत'
बीजेपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं मगर मायावती उस पर कुछ नहीं बोलतीं. इससे साफ है कि दोनों में सांठ-गांठ है. इसका हिसाब दोनों पार्टियों को 2017 के विधानसभा चुनाव में देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement