मनोज तिवारी ने मांगी Z सुरक्षा, केजरीवाल के घर हमले का दिया हवाला

मनोज तिवारी ने लिखा- मुझे Y Threat श्रेणी कर सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन चुनाव प्रचार एवं पार्टी के विस्तार के लिए मुझे देश के कई राज्यों में पार्टी के निर्देश पर आना जाना पड़ता है.

Advertisement
मनोज तिवारी (फाइल) मनोज तिवारी (फाइल)

रणविजय सिंह / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग रखी है. मनोज ने अपने लेटर में पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर हुए हमले का भी जिक्र किया है. बता दें, अभी मनोज तिवारी को Y Threat श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.

Advertisement

लेटर में क्या लिखा?

मनोज तिवारी ने लिखा- 'मुझे Y Threat श्रेणी कर सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन चुनाव प्रचार एवं पार्टी के विस्तार के लिए मुझे देश के कई राज्यों में पार्टी के निर्देश पर आना जाना पड़ता है. पिछले दिनों दो ऐसी घटनाएं कोलकाता में चुनाव प्रचार के दौरान वहां की सरकार द्वारा सुरक्षा न देने और दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर हुआ हमला ये साबित करने के लिए काफी है कि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है.'

मनोज ने लिखा- 'आपसे निवेदन है कि मेरी जान माल की सुरक्षा के लिए मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग को आदेश देने की कृपा करें.'

सीएम केजरीवाल के घर हुई थी मीटिंग

बता दें, 30 जनवरी (मंगलवार) को सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बैठक हुई थी. इस बैठक में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई अन्य नेता भी पहुंचे थे. मीटिंग के बाद बीजेपी नेताओं ने आप कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था. BJP नेताओं इस मुद्दे को लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई है. मनोज तिवारी ने इसी बैठक की बात लेटर में लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement