मनीष तिवारी ने कहा कि अरुणाचल ईस्ट के सांसद तापिर गहाव ने एक इंटरव्यू में माना है कि चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश में सुबानसरी दरिया के दोनों तरफ चीन की सेना ने कब्जा कर लिया और निर्माण किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इंटरव्यू में इस बात का जिक्र है कि चीन ने पुल भी बना लिए हैं और सेना के बेस तक आ गया है.
भारत और चीन के बीच LAC पर तनाव घटाने में बड़ी बाधा बनी है पैंगॉन्ग झील
अब कांग्रेस ने मोदी सरकार से इसपर सवाल पूछा है और कहा है कि सरकार इसकी सच्चाई बताए. जब बीजेपी के खुद के सांसद ऐसी बात कर रहे हैं तो केंद्र सरकार चुप क्यों है. कांग्रेस ने कहा कि भारत सरकार लगातार चीन के मसले को दबाने की कोशिश कर रही है, लद्दाख के बारे में भी काफी कम सच्चाई बताई जा रही है.
मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी के इन्हीं सांसद ने नवंबर 2019 में भी संसद में इस बात का जिक्र किया था. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस मसले पर कहा कि हम फिर डोकलाम जैसी स्थिति नहीं बनने दे सकते हैं या चीन को हमारी जमीन में नहीं घुसने दे सकते हैं. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी के सांसद सच कह रहे हैं.
चीन सीमा पर तनाव के बीच लद्दाख भेजी जाएंगी ITBP की 50 कंपनियां
गौरतलब है कि लद्दाख, उत्तराखंड के अलावा चीन की बुरी नजर अरुणाचल प्रदेश पर भी रहती है. कई बार चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जमाता आया है, हालांकि भारत ने हर बार उसके इस दावे को खारिज किया है.
आनंद पटेल