दिल्ली के अमन विहार इलाके में कुछ बदमाशों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसके भाई को घायल कर दिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 8.30 बजे हुई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि अज्ञात युवकों ने दो भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला किया था. उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने बताया कि अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए. हमलावरों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि इसी के अगले दिन यानी आज ही शहर के बवाना इलाके में खूनी गैंगवार देखने को मिली. यहां मॉर्निंग वॉक कर रहे 30 साल के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गोलीबारी में मारा गया दीपक दिल्ली के कुख्यात माफिया मंजीत माहाल का भांजा बताया जा रहा है.
aajtak.in