दिल्ली के अमन विहार में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, भाई को किया घायल

दिल्ली के अमन विहार में कुछ बदमाशों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसके भाई को घायल कर दिया गया जिसका नजदीकी अस्पताल इलाज चल रहा है.

Advertisement
युवक की चाकू घोंपकर हत्या युवक की चाकू घोंपकर हत्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

दिल्ली के अमन विहार इलाके में कुछ बदमाशों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसके भाई को घायल कर दिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 8.30 बजे हुई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि अज्ञात युवकों ने दो भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला किया था. उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए. हमलावरों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बता दें कि इसी के अगले दिन यानी आज ही शहर के बवाना इलाके में खूनी गैंगवार देखने को मिली. यहां मॉर्निंग वॉक कर रहे 30 साल के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गोलीबारी में मारा गया दीपक दिल्ली के कुख्यात माफिया मंजीत माहाल का भांजा बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement