गाजियबाद: बच्ची को स्कूल छोड़कर आ रहे थे वापस, खुले नंगे तार पर पैर पड़ने से लगा करंट, मौत

वहीं इंदिरापुरम से ही सेट वसुधंरा में भी एक बड़ा हादसा हुआ है. जिस उत्तर प्रदेश की सड़कों को योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था वहां बारिश की वजह से सड़क में गड्डे ने तालाब का रूप ले लिया है.

Advertisement
करंट की चपेट में आया शख्स करंट की चपेट में आया शख्स

कुमार कुणाल / देवांग दुबे गौतम

  • गाजियाबाद ,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश जानलेवा साबित हुई है. बारिश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां के शिप्रा सन सिटी में 31 साल के युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत नंगे तार पर पैर पड़ने के कारण हुई है.

जिस वक्त युवक करंट की चपेट में आया उस वक्त वो अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था.

Advertisement

वहीं इंदिरापुरम से ही सेट वसुधंरा में भी एक बड़ा हादसा हुआ है. जिस उत्तर प्रदेश की सड़कों को योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था वहां बारिश की वजह से सड़क में गड्डे ने तालाब का रूप ले लिया है. वसुंधरा के वार्तालोक सोसायटी के बाहर की सड़क अचानक से धंस गई और बारिश का पानी झरने की तरह गड्डों में जगह बनाने की कोशिश करने लगा.

जैसे-जैसे बारिश का पानी बढ़ रहा था गड्डे का दायरा बढ़ता ही जा रहा था. जिसने सोसाइटी में घुसपैठ शुरू कर दी. कुछ दिन पहले ही बिल्डिंग गिरने से हिले गाजियाबाद  प्रशासन में हड़कंप मच गया.

भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे और वार्तालोक सोसाइटी के एक टावर को खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया. ऐसे में जिस तरह से 2 घंटे की बरिश में जनता को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा, अगर सरकार पहले से तैयारी की होती तो आम जनता को इन परेशानियों से दो चार नहीं होना पड़ता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement