मल्लिकार्जुन खड़गे की PM मोदी को चिट्ठी, किया लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार

मल्लिकार्जुन खड़गे इससे पहले भी विशेष सदस्य के तौर पर आमंत्रित करने के चलते तीन मौकों पर लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार कर चुके हैं.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

भारत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चौथी बार पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार किया है. उन्होंने इस बार भी विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाए जाने का विरोध किया है. यह बैठक 21 अगस्त को ही होनी है.

उन्होंने कहा है कि वह तब तक मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगे जब तक कि उन्हें सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का नेता होने के नाते पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा नहीं दिया जाता. वह इससे पहले भी तीन मौकों पर इसी वजह से बैठक का बहिष्कार कर चुके हैं.

Advertisement

खड़गे ने कहा है कि उन्होंने 28 फरवरी, 10 अप्रैल, 18 जुलाई को भी इसी आशय के पत्र लिखे थे. उन्होंने कहा है कि बार-बार चिट्ठी लिखने के बावजूद उन्हें सरकार की ओर से लोकपाल चयन समिति की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य की हैसियत से बुलाया जा रहा है.

उन्होंने पीएम से कहा है कि वह ब्रीफ के पॉइंट नंबर आठ का भी जिक्र करना चाहते हैं जिसमें लिखा है कि मौजूदा चयन समिति में चार सदस्य हैं- प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, भारत के मुख्य न्यायाधीश और प्रमुख न्यायवादी होने के नाते मुकुल रोहतगी. इससे भी यह स्पष्ट होता है कि समिति में लोकपाल एक्ट के तहत किसी विशेष आमंत्रित सदस्य का प्रावधान नहीं है.

खड़गे ने कहा है कि शायद सरकार की मंशा यह जताना है कि विपक्ष लगातार लोकपाल एक्ट को लागू करने में परेशानी खड़ी कर रहा है. उन्होंने कहा कि संसद की सेलेक्ट कमेटी के लोकपाल एक्ट में संशोधन करने के बावजूद सरकार इसे हाउस में पेश नहीं कर रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि लोकपाल अधिनियम 2013 के अनुसार सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता को पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा नहीं देने तक वह इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement