अवैध तरीके से भारत में दाखिल हो रहे थे मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति, गिरफ्तार

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को भारतीय एजेंसियों ने अवैध रूप से भारत में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को तूतीकोरिन बंदरगाह से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब (फाइल फोटो) मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब (फाइल फोटो)

अक्षया नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को भारतीय एजेंसियों ने अवैध रूप से भारत में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना तूतीकोरिन में हुई.

पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को तूतीकोरिन बंदरगाह से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब गैरकानूनी तरीके से भारतीय तट पर पहुंचे थे.

Advertisement

अदीब को आईबी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है और इसके बारे में विदेश मंत्रालय को सूचित किया जा चुका है. इस बीच, अदीब की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं?

अदीब "विर्गो 9" नामक पोत से थूथुकुडी पहुंचे था. इसमें 10 लोग सवार थे. अदीब को भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था और मालदीव में जेल की सजा दी गई थी.एजेंसियों ने यह नहीं बताया कि अभी अदीब को कहा रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement