आतंकियों ने नए साल के जश्न के बीच जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हमला कर खलल डाल दी है. रविवार की सुबह हुए इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि तीन घायल हैं. हमले में आतंकियों ने अवंतिपुरा के लीथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया है. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए मोहम्मद ने ली है.
यह पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने किसी आर्मी कैंप को निशाना बनाया हो, बल्कि 2017 में आतंकियों ने कई बार आर्मी कैंपों को अपना निशाना बनाया है. जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. ये हैं 2017 में आर्मी कैंप पर हुए बड़े हमले...
अक्टूबर, 2017: BSF कैंप पर हमला, 3 आतंकी ढेर और 1 ASI शहीद
श्रीनगर एयरपोर्ट के पास स्थित BSF कैंप आतंकियों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. हमले में बीएसएफ के एक ASI भी शहीद हो गए. हमले में आतंकियों ने बीएसएफ की 182वीं बटालियन को निशाना बनाया था.
अगस्त 2017: 18 घंटे मुठभेड़, 8 जवान शहीद, 3 आतंकी भी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन आतंकियों ने जिला पुलिस लाइन पर हमला कर दिया. 18 घंटे तक चले मुठभेड़ में 4 पुलिसकर्मी और 4 CRPF के जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में तीन आतंकी भी मारे गए.
जून 2017: आतंकियों को ढेर कर जवान बोले, 'भारत माता की जय'
घाटी के बांदीपुरा जिले के सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में सुरक्षाबलों मे चार आतंकियों को मार गिराया. भारी गोला बारूद के साथ आए ये आतंकी उत्तरी कश्मीर में स्थित सीआरपीएफ के 45वें बटालियन के मुख्यालय में घुसने की फिराक में थे.
अप्रैल 2017: आर्मी कैंप पर हमला, 3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के पंजगाम इलाके में स्थित आर्टिलरी हेडक्वार्टर 155 फील्ड रेजीमेंट आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला हुआ. इस हमले में एक कैप्टन समेत सेना के तीन जवान शहीद हो गए. वहीं, जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकीयों को मार गिराया.
फरवरी 2017: ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर हमला, 4 शहीद
घाटी के शोपियां जिले में सर्च ऑपरेशन से लौट रहे सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में चार जवान शहीद हो गए. वहीं क्रॉस फायरिंग के दौरान महिला की भी गोली लगने से मौत हो गई.
जनवरी 2017: GREF कैंप पर हमला, 3 लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास स्थित बटाल गांव में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) कैंप पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, हमलावर आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे.
आर्मी कैंप पर सबसे बड़ा हमला
हालांकि, आर्मी कैंप पर सबसे बड़ा हमला सितंबर 2016 में हुआ जिसमें सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, सेना ने जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था. हमले के दौरान डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे, जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई. आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई. जिसके बाद टेंट में आग लगने से 14 जवानों की मौत हो गई.
अजीत तिवारी