चिदंबरम के घर पहुंची CBI, बाहर कांग्रेसियों से पिटा बीजेपी समर्थक

दिल्ली पुलिस के जवानों ने चिदंबरम के घर के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. चिदंबरम के घर के सामने मीडिया की टीम को हटाया जा रहा है.

Advertisement
चिदंबरम के घर के बाहर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता (क्रेडिट-ANI) चिदंबरम के घर के बाहर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता (क्रेडिट-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की टीम मौजूद है. सीबीआई की 3 टीम पूर्व वित्त मंत्री से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की टीम बेहद नाटकीय ढंग में चिदंबरम के घर के अंदर पहुंची. इस दौरान चिदंबरम के घर के बाहर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बीजेपी समर्थक को पीट दिया.

Advertisement

बताया जा रहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी विरोधी नारे लगाए. दिल्ली पुलिस के जवानों ने चिदंबरम के घर के बाहर मोर्चा संभाल लिया है. चिदंबरम के घर के सामने मीडिया की टीम को हटाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता चिदंबरम के घर के बाहर धरने पर बैठ पहुंच गए हैं.

पुलिस ने कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाहर निकलाने की तैयारी पुलिस कर रही है. पी चिदंबरम के कार्यकर्ता लगातार हंगामा कर रहे हैं. साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं.

INX मीडिया केस में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 27 घंटे बाद देश के सामने आए. उन्होंने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वो 24 घंटे कहां थे. चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बताते रहे कि उनको पूरे मामले में फंसाया गया. चिदंबरम ने बताया कि वो बुधवार रात से दस्तावेज तैयार कर रहे थे.

Advertisement

पी चिदंबरम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बहुत भ्रम फैलाया गया. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल नहीं की है. मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है. मुझे और मेरे बेटे कार्ति को फंसाया गया है. किसी भी एफआईआर में मेरा नाम नहीं है.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, सीबीआई उनसे मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement