मेरठ कैंट में उमड़ा जनसैलाब...शहीद की बिलखती मां बोली- लौटा दो मेरा सपूत

कैंट इलाके में मानो पूरा मेरठ उमड़ पड़ा शहीद केतन शर्मा के अंतिम दर्शन को. अंतिम यात्रा के लिए जब शहीद का पार्थिव शरीर उठा तो हर आंखें नम थीं. हर गमगीन आंखें एक ही सवाल पूछ रही थी आखिर कब तक माताओं की गोद सूनी होती रहेगी और अब तक विवाहिताओं के माथे का सिंदूर उजड़ता रहेगा. लेकिन इन सवालों का जवाब देने वाला कोई नहीं था.

Advertisement
शहीद केतन शर्मा (फाइल फोटो) शहीद केतन शर्मा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

मेरठ के एक पिता ने बड़े अरमानों से अपने सपूत को सेना में भेजने का सपना देखा था. सोचा था अफसर बनकर देश की सेवा करेगा और बुढ़ापे का सहारा बनेगा. 2012 में शहीद केतन शर्मा ने उनके सपनों को साकार किया. IMA देहरादून से पास होकर सेना में लेफ्टिनेंट बनें. लेकिन तब किसे पता था कि बुजुर्ग के अरमानों पर पानी फिर जाएगा. और ये कि सरहद की हिफाजत की कसमें खाने वाला केतन दुश्मनों के नापाक इरादों को कुचलने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देगा. अब बूढ़ी मां सेना के अफसरान से कह रही है कि मेरा बेटा मुझे लौटा दो.

Advertisement

शहीद केतन शर्मा की पांच साल पहले शादी हुई थी. मां-बाप ने बड़े अरमानों से बेटे की शादी की थी. सोचा था कि भारत माता की रक्षा करने वाला लाल जब घर आएगा तो पूरा परिवार खुशहाल हो जाएगा. एक साथ बैठकर बेटे बहू के साथ बातें करेंगे. साथ घूमेंगे और शान से सीना चौड़ा हो जाएगा. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

केतन कुछ दिन पहले घर से छुट्टियां मनाकर वापस ड्यूटी पर गए थे और परिवार को वचन दिया था कि जल्द वापस लौटेंगे. केतन की पत्नी इरा ने कई अरमान सजा रखे थे. एक पूरी अरमानों की फेहरिस्त कि उनके आने पर क्या-क्या करेगी. लेकिन केतन की शहादत की खबर सुनते ही सारे अरमानों पर पानी फिर गया. तीन साल की बेटी काइरा का रो-रोकर बुरा हाल है. वह ज्यादा नहीं समझती लेकिन पापा को ढूंढ रही है. अब उसे कौन जवाब देगा कि पापा कब लौटेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलवार को अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें मेरठ निवासी मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. इससे पहले सोमवार को अनंतनाग के एकिंगम में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था और दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी.

मंगलवार को जैसे ही केतन की शहादत की खबर आई तो सेना के बड़े अधिकारी के साथ-साथ कैंट विधायक सत्यप्रकाश समेत कई स्थानीय नेता शहीद के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. योगी सरकार ने 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया है. लेकिन इन हुकमरानों के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि सपूतों की शहादत कब रुकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement