महाराष्ट्र: CM फडणवीस बोले- 204 गांव बाढ़ प्रभावित, सेना की ले रहे मदद

लगातार हो रही बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि बाढ़ से राज्य के 204 गांव और 11,000 परिवार प्रभावित हैं. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. सेना, नौसेना और वायु सेना की मदद ली जा रही है.

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस देवेंद्र फडणवीस

कमलेश सुतार

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

लगातार हो रही बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि बाढ़ से राज्य के 204 गांव और 11,000 परिवार प्रभावित हैं. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. सेना, नौसेना और वायु सेना की मदद ली जा रही है.

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 22 एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं. कुछ टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाई हैं. हमने डोर्नियर एयरक्राफ्ट की मांग की है. इससे आसानी से टीम को एयरलिफ्ट किया जा सकता है. MI 17 चॉपर ने कुछ टीमों को एयरलिफ्ट किया है. मिराज और कोलहापुर की रेलवे सर्विस रोक दी गई है. पुणे में हालात काबू में हैं. रायगढ़ में 105 प्रतिशत बारिश हुई है. वहां भी हमने सेना की टुकड़ी भेजी है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सिंधुदुर्ग में लोग भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. रत्नागिरी में, 117 प्रतिशत बारिश हुई. पहले नासिक में सूखा पड़ा था और अब यहां ज्यादा बारिश हुई. बाढ़ से 204 गांव और 11 हजार किसान प्रभावित हुए. लोगों को बचाया जा रहा है. हमने गुजरात और ओडिशा से स्पेशल टीम की मांग की है. कोलहापुर के हालात ज्यादा खराब हैं. आर्मी, नेवी और एयर फोर्स भी हमारी बहुत मदद कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement