महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. दिग्विजय ने एसआरए मामले में फडनवीस पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया था.
वकील गणेश सोवानी ने बताया कि फडनवीस की ओर से उन्होंने दिग्विजय सिंह को सीएम के खिलाफ मानहानिकारक ट्वीट्स को लेकर नोटिस भेजा है.
पत्नी के बैंक को फायदा पहुंचाने का आरोप
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले मुंबई के एसआरए ने आधिकारिक तौर पर सभी एसआरए डेवलपर्स को कहा है कि वे एक्सिस बैंक की वरली शाखा में अपना बैंक खाता खोलें. क्या आप जानते हैं, ऐसा क्यों? श्रीमती फडनवीस एक्सिस बैंक की उपाध्यक्ष हैं. निजी बैंक एक्सिस
बैंक को फायदा पहुंचाने के लिए. भाई-भतीजावाद की पराकाष्ठा.
दिलचस्प बात यह है कि सीएम फडनवीस ने हाल ही इस मामले पर स्पष्टिकरण भी दिया, जिसके बावजूद दिग्विजय ये ट्वीट किए.
गौरतलब है कि फडनवीस के नेतृत्व वाले झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने 10 फरवरी को एक आदेश जारी किया था, जिसमें डेवलपर्स को निर्देश दिया गया कि वे योग्यता रखने वाले झुग्गीवासियों को 15 फरवरी 2016 या उससे पहले किराए के भुगतान के लिए दक्षिण मुंबई में एक्सिस बैंक की वरली शाखा में अपने बैंक खाते का ब्योरा सौंपें.
मुख्यमंत्री ने दिया था स्पष्टिकरण
मामला सामने आने के बाद फडनवीस ने स्पष्टिकरण में कहा था कि किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है और इस फैसले का उनकी पत्नी से कोई लेना-देना नहीं है, जो बैंक में अधिकारी हैं. एसआरए आदेश में कहा गया था कि अगर डेवलपर्स निजी बैंक की शाखा को ब्योरा सौंपने में विफल रहे तो उनपर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
मोनिका शर्मा