'दिल्ली के CM के साथ चपरासी की तरह बर्ताव करते हैं LG'

सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी आपकी है लेकिन वो कार्रवाई क्यों नहीं करती है. आप दिल्ली सरकार पर तब आरोप लगाइए जब दिल्ली सरकार के पास कोई पावर हो. लेफ्टिनेंट गवर्नर दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ चपरासी की तरह बर्ताव करते हैं.

Advertisement
सपा सांसद नरेश अग्रवाल सपा सांसद नरेश अग्रवाल

आशुतोष कुमार मौर्य

  • ,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेफ्टिनेंट गवर्नर का चपरासी बताकर एक और बवाल खड़ा कर दिया है. वो राज्यसभा में सीएम केजरीवाल के पक्ष में बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ चपरासी की तरह बर्ताव करते हैं.

दरअसल, सांसद नरेश अग्रवाल राज्यसभा में दिल्ली की हालत को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे थे और सीएम केजरीवाल को ज्यादा पावर देने की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा, 'दिल्ली को बेहतर करना है तो आरोप प्रत्यारोप से हटकर हम सबको कार्रवाई करनी पड़ेगी. ये बिल कई बार आ चुके हैं, हम कई बार कहते हैं कि दुकानों को कानूनी वैधता देने जा रहे हैं. लेकिन कई दिनों से हम सुन रहे हैं कि दिल्ली में दुकानों में ताला लग रहा है.'

Advertisement

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'दिल्ली में एमसीडी आपकी है लेकिन वो कार्रवाई क्यों नहीं करती है. आप दिल्ली सरकार पर तब आरोप लगाइए जब दिल्ली सरकार के पास कोई पावर हो. लेफ्टिनेंट गवर्नर दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ चपरासी की तरह बर्ताव करते हैं. ये क्या एक मुख्यमंत्री की बेइजती नहीं है.'

उनके इस बात पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने उनका विरोध करना शुरू किया. तभी उन्होंने कहा कि ये दिल्ली सरकार का आरोप है, वहां के मुख्यमंत्री का आरोप है. आगे उन्होंने कहा कि आप दिल्ली सरकार को पूरे अधिकार दीजिए. उन्हें कानून बनाने का अधिकार मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि तीन साल से ज्यादा हो गए, आपने दिल्ली को स्मार्ट सिटी की सूची में क्यों नहीं डाला.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'हमारा बनारस तो बन ही रहा है मॉर्डन सिटी, एक दिल्ली भी बन जाए मॉर्डन सिटी. देश में बहुत से शहर मॉर्डन सिटी बन रहे हैं, ट्रेन भी आ रही है 2000 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ने वाली. लेकिन कहीं कुछ नहीं हो रहा.'

Advertisement

सपा सांसद ने कहा कि दिल्ली हमारी राजधानी है और यहां सबसे ज्यादा हमारे उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं. मैं चाहता हूं कि हमारे प्रदेश के लोगों को दिल्ली में आधुनिक सुविधाएं मिले. उन्होंने भाजपा मंत्री से कहा कि इस संबंध में आप जो करना चाहते हैं कीजिए, लेकिन फाइनल तौर पर कीजिए. जिससे दिल्ली के लोगों को शिक्षा, पानी और सीवरेज की सुविधाएं मिल सके.

दुनिया में पेरिस के बाद सबसे महंगा दिल्ली का खान मार्केट

उन्होंने मेनका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली के खान मार्केट में भी एक बार टहल लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि दुनिया में पेरिस के बाद सबसे महंगा दिल्ली का खान मार्केट है. लेकिन वहां इतने कुत्ते बैठे रहते हैं कि क्या बताएं. उन्होंने कहा कि जब आप सफाई कर ही रहे हैं तो सब चीजों की सफाई कर दीजिए. ताकि हम कहीं जाएं तो बता सकें कि हम दिल्ली के रहने वाले हैं.

केजरीवाल के समर्थन में खड़े दिखे सपा सांसद नेता रामगोपाल यादव 

विपक्षी दलों ने राज्यसभा में नोएडा से कालिंदी कुंज मार्ग पर दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन समारोह में अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाने का मुद्दा उठाया. साथ ही दिल्ली सरकार को अधिकार देने की बात भी रखी गई. चर्चा के दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव ने दिल्ली मेट्रो उद्घाटन में केजरीवाल को नहीं बुलाने को गलत परंपरा की शुरुआत बताया. रामगोपाल से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद नदीमुल हक ने इसे ओछी राजनीति का नतीजा बताया था. 

Advertisement

मोदी के मंत्री ने दी सफाई

दिल्ली विशेष उपबंध संशोधन विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि नोएडा से कालिंदी कुंज मार्ग पर उत्तर प्रदेश में मेट्रो के रेलखंड के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 

सभापति ने मांगा स्पष्टीकरण

साथ ही हरदीप सिंह ने सदस्यों से अनुरोध किया कि वे मेट्रो के चौथे चरण के लंबित पड़े प्रस्ताव को दिल्ली सरकार द्वारा जल्द भेजने को कहें जिससे उस पर काम शुरू हो सकें. हरदीप सिंह की बात पर उप सभापति पी जे कुरियन ने उनसे कहा कि सरकार को उपराज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री के विवाद पर जल्द कानूनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. पुरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह सभी पक्षों की भागीदारी सुनिश्चित कर इस विवाद का स्थायी समाधान निकालेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement