कम बर्फबारी की वजह से जल्दी शुरू होगी घुसपैठ: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट

आजतक से एक्सक्सलुसिव बातचीत में जनरल भट्ट ने साफ कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना घुसपैठ में ऐसे ही मदद करती रही और हमारे सैनिकों पर हमला करती रही तो हम उस पर दोगुनी कड़ी जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे.

Advertisement
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट

अजीत तिवारी / मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

जम्मू कश्मीर में सेना की सबसे अहम 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट ने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना घुसपैठ में ऐसे ही मदद करती रही तो हम उस पर दोगुनी कड़ी जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे. उन्होंने आजतक से कहा कि उड़ी और तंगधार के इलाके में सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कई पोस्ट बर्बाद किए.

Advertisement

आजतक से एक्सक्सलुसिव बातचीत में जनरल भट्ट ने साफ कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना घुसपैठ में ऐसे ही मदद करती रही और हमारे सैनिकों पर हमला करती रही तो हम उस पर दोगुनी कड़ी जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे. सरहद के पार लांच पैड पर बड़ी संख्या में आतंकियों को तैयार रखा गया है. इस बार बर्फ कम पड़ी है तो घुसपैठ जल्दी शुरू हो जाएगी.

कश्मीर में एलओसी पर भारतीय सेना आक्रामक रणनीति के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है या कहें कि खून के आंसू रुला रही है. पूर्व डीजीएमओ और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सेना की सबसे अहम कोर के कमांडर जनरल भट्ट ने साफ शब्दों में पाक सेना को चेताया कि उड़ी और तंगधार के इलाके में सेना ने पाक की कई पोस्ट को बर्बाद किया और जब भी पाकिस्तान की सेना ऐसी नापाक हरकत करेगी उनको जवाब देते रहेंगे.

Advertisement

जनरल भट्ट ने बताया कि सेना सरहद पर किस तरह से जवाब देगी. इसकी नीति सेना मुख्यालय से तय होती है. जैसा सेना प्रमुख आदेश देते हैं, उसी तरह का जवाब हम सरहद पर देते हैं. जवाब कैसे देना है इसका फैसला लोकल कमांडर करता है. सरहद के पार लांच पैड पर बड़ी संख्या में आतंकी तैयार हैं और इस बार जब बर्फ भी कम पड़ी है तो घुसपैठ जल्दी शुरू हो जाएगी.

16 सितंबर 2016 को उड़ी ब्रिगेड में आतंकियों फेंस काटकर अंदर घुसे और हमले को अंजाम दिया, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. लेकिन उसके बाद से सबक लेते हुए सेना ने अपनी जवाबी तैयारी कई गुना बढ़ा दी. अब तक अकेले उड़ी ब्रिगेड में पिछले डेढ़ साल में सेना के जवानों ने 25 से ज्यादा पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement