'विवाद से विश्वास' बिल लोकसभा से पास, 31 मार्च तक मिलेगी खास छूट

विवाद से विश्वास विधेयक लोकसभा से पास हो चुका है. प्रस्तावित माफी योजना के तहत एक करदाता को केवल विवादित करों की राशि का भुगतान करना होगा. ब्याज और जुर्माना पूरी तरह से माफ होगा, लेकिन यह छूट 31 मार्च 2020 तक के लिए होगी.

Advertisement
लोकसभा में 'विवाद से विश्वास' बिल पास लोकसभा में 'विवाद से विश्वास' बिल पास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

  • SC समेत कई जगहों पर 4,83,000 प्रत्यक्ष कर के केस
  • मामला लंबित होने से 9.5 लाख करोड़ की राशि फंसी
  • 31 मार्च तक टैक्स जमा करने वालों को मिलेगी छूट

दिल्ली हिंसा के शोर और हंगामे के बीच लोकसभा ने बुधवार को प्रत्यक्ष कर माफी योजना 'विवाद से विश्वास' विधेयक को पारित कर दिया. इस कदम से वित्त वर्ष 2019-20 के समाप्त होने से पहले सरकार को राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

बढ़ते कर विवादों के साथ सरकार अपने केंद्रीय बजट में विवाद नहीं, बल्कि विश्वास योजना (विवाद से विश्वास योजना) के साथ आई है, जिससे प्रत्यक्ष कर विवादों को सुलझाने में मदद मिलेगी. राजस्व विभाग ने कहा कि विभिन्न अपीलीय मंचों जैसे कि आयुक्त (अपील), आईटीएटी, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में 4,83,000 प्रत्यक्ष कर मामले लंबित हैं. इन विवादों में 9.5 लाख करोड़ रुपये की राशि फंसी है.

प्रस्तावित माफी योजना के तहत एक करदाता को केवल विवादित करों की राशि का भुगतान करना होगा. ब्याज और जुर्माने पूरी तरह से माफ होगा, बशर्ते वह 31 मार्च 2020 तक राशि का भुगतान कर दे.

विवादित जुर्माना मामले में ब्याज और शुल्क विवादित कर के साथ जुड़ा नहीं होगा. करदाता को विवाद निपटाने के लिए केवल 25 फीसदी का भुगतान करना होगा.

1 अप्रैल पर बढ़ जाएगा जुर्माना

Advertisement

एक करदाता को 31 मार्च 2020 के बाद भुगतान पर विवादित कर का 110 फीसदी भुगतान करना होगा और जुर्माना, ब्याज और शुल्क का 30 फीसदी देना होगा.

इसे भी पढ़ें--- What is Vivad Se Vishwas scheme? मोदी सरकार की कर माफी योजना का ऐसे उठा सकते हैं फायदा

इसे भी पढ़ें--- मोदी कैबिनेट ने 'विवाद से विश्वास बिल' में बदलाव को दी मंजूरी

उद्योग जगत ने इस योजना योजना का स्वागत किया है और कर विशेषज्ञों ने कहा है कि संस्थाएं पुराने कर विवादों को निपटाने के लिए उत्सुक हैं, जहां बहुत अधिक ब्याज हो गया है.

विवाद से विश्वास की तरह ही पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई 2019 में अप्रत्यक्ष कर से संबंध‍ित मामलों को निपटाने के लिए 'इनडायरेक्ट टैक्स, सबका विश्वास' योजना लेकर आई थीं.

(इनपुट-IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement