लोकसभा चुनाव की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, बैलेट पेपर से दोबारा मतदान की मांग

लोकसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. वकील एमएल शर्मा ने इस याचिका के जरिए बैलेट पेपर से फिर से चुनाव कराने की मांग की है.

Advertisement
ईवीएम. ईवीएम.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

लोकसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. वकील एमएल शर्मा ने इस याचिका के जरिए बैलेट पेपर से फिर से चुनाव कराने की मांग की है. अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी.वकील एमएल शर्मा की इस याचिका में भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि चुनाव आयोग को ये अधिकार ही नहीं है कि वो ईवीएम के ज़रिए चुनाव कराए शर्मा की दलील है कि जनप्रतिनिधित्व अधिमियम के मुताबिक भी आयोग सिर्फ बैलेट पेपर के जरिए ही चुनाव करा सकता है.

Advertisement

वरिष्ठ अधिवक्ता एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से ईवीएम से चुनाव पर रोक लगाने की मांग की है. कहा है कि ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर हमेशा से सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसे में फिर से बैलेट पेपर से चुनाव की प्रक्रिया की ओर लौटना जरूरी है.

बता दें कि कई चुनावों में हार के बाद विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े करता रहा है. हाल में ममता बनर्जी ने भी ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान की मांग की थी.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए बैलट पेपर को वापस लाना चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा कि वह EVM के खिलाफ पूरे देश में दूसरे राजनीतिक दलों के सहयोग से घर-घर अभियान चलाएंगी. ममता ने कहा कि अमेरिका भी ईवीएम को अलविदा कह चुका है.

उन्होंने कहा कि मात्र 2 फीसदी ईवीएम वैरीफाइड है जबकि 98 प्रतिशत ईवीएम वैरीफाइड नहीं है. ममता के मुताबिक ईवीएम से मिला जनादेश लोगों का जनादेश नहीं है. उन्होंने कहा कि एक लाख ईवीएम मशीनें गायब हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान जिन मशीनों को बदला गया वो निष्पक्ष मतदान के लिए प्रोग्राम्ड नहीं थीं, वे ईवीएम एक खास पार्टी के लिए प्रोग्राम किए गए थे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement