बिहार: गया में LJP नेता की हत्या, पार्टी ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

मृतक सुदेश पासवान लोजपा के डुमरिया प्रखंड इकाई के अध्यक्ष थे. काचर पंचायत की निवर्तमान मुखिया और मुखिया प्रत्याशी माया कुमारी के पति एवं लोजपा नेता सुदेश पासवान दुआठ गांव में 30 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अपनी पत्नी के लिए एक जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement
LJP ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की LJP ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की

लव रघुवंशी / सुजीत झा

  • गया,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

बिहार के गया जिले के डुमरिया में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सुदेश पासवान और उनके भाई सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पार्टी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है.

हमलावर दो बाइकों पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी 6 आरोपी फरार हो गए. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

नक्सली हमला होने की आशंका
गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नक्सलियों से जुड़ा माना जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

 

जनसभा को संबोधित कर रहे थे पासवान
मृतक सुदेश पासवान लोजपा के डुमरिया प्रखंड इकाई के अध्यक्ष थे. काचर पंचायत की निवर्तमान मुखिया और मुखिया प्रत्याशी माया कुमारी के पति एवं लोजपा नेता सुदेश पासवान दुआठ गांव में 30 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अपनी पत्नी के लिए एक जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.

तेजस्वी ने नहीं दिया जवाब
राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घटना पर जवाब देने की बजाय बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री के पास दाऊद के फोन आते हैं. इस मामले को क्यों दबाया जा रहा है. पहले उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी ने की आलोचना
वहीं बीजेपी के नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में अधिक क्राइम करने की प्रतिस्पर्धा है. पिछले कुछ समय से हुए जो भी अपराध हुए हैं, उनमें इन दोनों दलों के लोग शामिल हैं. सीएम कहते हैं कि सबकुछ ठीक है, यहां और राज्यों से ज्यादा क्राइम नहीं है. बिहार में बहुत गति से अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है.

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष फरवरी माह में लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement