58 साल के लेफ्टिनेंट जनरल साइकिल से जयपुर से नई दिल्ली आएंगे, संभालेंगे नई जिम्मेदारी

लेफ्टिनेंट जनरल जब जयपुर से नई दिल्ली के लिए साइकिल से रवाना होंगे तो वह अकेले नहीं होंगे. उनका साथ उनके दोनों बेटे भी देंगे. जयपुर से नई दिल्ली आने में करीब 14 घंटे लग सकते हैं और अपने सफर के दौरान रास्ते में सिर्फ टी-ब्रेक के लिए रूकेंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (लोकप्रिया वासुदेवन) सांकेतिक तस्वीर (लोकप्रिया वासुदेवन)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल दिवस के दिन फिट इंडिया अभियान शुरू करने और देश के हर घर में फिटनेस को लेकर जागरुकता फैलाने के आह्वान के बीच सेना के बड़े अफसर नई दिल्ली में चार्ज लेने के लिए करीब 270 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करने जा रहे हैं.

भारतीय सेना के वरिष्ठतम जनरल में से एक लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर इस हफ्ते नई दिल्ली में एक प्रतिष्ठित पद पर चार्ज लेने के लिए जयपुर से साइकिल के जरिए आएंगे. हालांकि सेना के कमांडर के रूप में उनके पास हवाई सुविधा का इस्तेमाल करने का अधिकार था. साथ ही सरकारी तौर पर कार की सुविधा मिली हुई, लेकिन उन्होंने साइकिल के जरिए जयपुर से नई दिल्ली आने का फैसला लिया.

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर शनिवार को साइकिल से 270 किलोमीटर का सफर तय करते हुए नई दिल्ली आएंगे और उसी दिन रात में सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड में चार्ज लेंगे. फिलहाल वह सेना के मिलिट्री ट्रेनिंग डायरेक्टरेट के प्रमुख के तौर पर पदस्थ हैं.

58 साल के लेफ्टिनेंट जनरल आलोक अपने साइकिल को लेकर अपनी पैशन के बारे कहते हैं कि अभ्यास के लिए साइकिल बेहद शानदार विकल्प है और वह इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल जब जयपुर से नई दिल्ली के लिए साइकिल से रवाना होंगे तो वह अकेले नहीं होंगे. उनका साथ उनके दोनों बेटे आईमान और अरमान देंगे जिनकी उम्र 20 के आसपास है. जयपुर से नई दिल्ली आने में करीब 14 घंटे लग सकते हैं और अपने सफर के दौरान रास्ते में सिर्फ टी-ब्रेक के लिए रुकेंगे.

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक अपने साइकिल पैशन के लिए जाने जाते हैं और पिछले साल अंबाला में पोस्टिंग के दौरान रातभर में 300 किलोमीटर की यात्रा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement