LIC: जनवरी में बंद होने जा रहे Jeevan Anand समेत ये 23 प्लान, बढ़ सकते हैं प्रीमियम

Life Insurance Corporation of India (LIC) जल्द ही अपने करीब दो दर्जन प्लान बंद करने जा रही है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इन योजनाओं को 1 फरवरी को नए सिरे से लॉन्च किया जाएगा. जानिए कौन से प्लाद बंद किए जा रहे हैं....

Advertisement
LIC Jeevan Anand LIC Jeevan Anand

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

LIC जल्द ही अपने करीब दो दर्जन प्लान बंद करने जा रही है. जिसमें LIC New Jeevan Anand, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य जैसे लोकप्रिय प्लान भी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इन योजनाओं को 1 फरवरी को नए सिरे से लॉन्च किया जाएगा.

मुमकिन है कि नई योजनाओं पर न सिर्फ रिटर्न कम मिले, बल्कि इनका प्रीमियम भी बढ़ जाए. इस वजह से एलआईसी एजेंट ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन योजनाओं में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement

LIC पॉलिसी होल्डर हो जाएं सावधान, कहीं हो न जाएं फर्जीवाड़े का शिकार

कौन सी योजनाएं हो रही हैं बंद?

रेगुलेटरी बॉडी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को ग्राहकों के लिए ज्यादा मुफीद बनाना चाहती है. साथ ही यह भी कोशिश है ग्राहकों को गलत ढंग से लुभाकर पॉलिसी बेचने के तौर तरीकों पर लगाम कसी जा सके. एलआईसी जिन योजनाओं को बंद कर रही है,  उनमें नॉन लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान, यूनिट लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान, एक राइडर प्लान और तीन नॉन लिंक्ड ग्रुप इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.

एलआईसी के जिन नॉन लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान को बंद किया जा रहा है, उनमें सिंगल प्रीमियम एन्डाउमेंट प्लान, न्यू एनडाउमेंट प्लान, न्यू मनी बैक-20 ईयर्स, न्यू जीवन आनंद, अनमोल जीवन 2, लिमिटेड प्रीमियम एनडाउमेंट प्लान, न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान, जीवन लक्ष्य, जीवन तरुण, जीवन लाभ, न्यू जीवन मंगल, भाग्य लक्ष्मी प्लान, आधार स्तंभ, आधार शिला, जीवन उमंग, जीवन शिरोमणि, बीमा श्री और एलआईसी माइक्रो बचत. एलआईसी ने अपने यूनिट लिंक्ड प्लान न्यू एनडाउमेंट प्लस को भी बंद करने का फैसला किया है. वहीं, एलआईसी प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर को भी खत्म किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement