कुलभूषण पर बढ़ी तना-तनी, भारत ने रद्द की PAK संग समुद्री वार्ता

पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी सुनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में आए तनाव के बाद भारत ने ये वार्ता रद्द करने का फैसला किया है.

Advertisement
कुलभूषण जाधव कुलभूषण जाधव

IANS

  • ,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

भारत ने पाकिस्तान के साथ समुद्री सुरक्षा पर 17 अप्रैल को प्रस्तावित द्विपक्षीय वार्ता रद्द कर दी है. भारतीय तटीय सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने शनिवार को ये जानकारी दी. पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मछुआरों और समुद्र में तलाशी एवं बचाव अभियानों से जुड़े मुद्दों पर भारतीय तटरक्षक के साथ चर्चा के लिए नई दिल्ली आने वाला था.

Advertisement

पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी सुनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में आए तनाव के बाद भारत ने ये वार्ता रद्द करने का फैसला किया है.

पाकिस्तान ने शुक्रवार को जाधव के साथ संपर्क करने के भारतीय उच्चायोग के 14वें अनुरोध को ठुकरा दिया और फिर से कहा है कि जाधव को पाकिस्तान के कानून के अनुसार ही सजा सुनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement