RSS के हिंदू सम्मेलन को कलकत्ता हाईकोर्ट का ग्रीन सिग्नल, पुलिस ने नहीं दी थी इजाजत

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 14 जनवरी के कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करना है. इससे पहले बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोलकाता पुलिस को आरएसएस के कार्यक्रम पर फैसला लेने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया था.

Advertisement
मोहन भागवत हैं मुख्य वक्ता मोहन भागवत हैं मुख्य वक्ता

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरएसएस को मैदान एरिया के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 14 जनवरी को कार्यक्रम करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. आरएसएस ने 'हिंदू सम्मेलन' के लिए कोलकाता में दो जगह सुझाई थी, लेकिन पुलिस ने गुरुवार को दोनों जगहों पर ही अनुमति देने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने गंगासागर मेले की तैयारियों का हवाला देते हुए आरएसएस को अपने कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए कहा था.

Advertisement

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 14 जनवरी के कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करना है. इससे पहले बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोलकाता पुलिस को आरएसएस के कार्यक्रम पर फैसला लेने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया था.

गुरुवार को पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया तो आरएसएस की बंगाल यूनिट ने दोबारा कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

ये भी पढ़ें:-
RSS के हिंदू सम्मेलन को कोलकाता पुलिस का रेड सिग्नल, मोहन भागवत थे मुख्य वक्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement