कोलकाता के पार्क सर्कस में लगी आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां

कोलकाता में एक प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि कोलकाता के पार्क सर्कस क्षेत्र में राइफल रेंज रोड पर एक बांस शेड और एक प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई है.

Advertisement
प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

कोलकाता में एक प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि कोलकाता के पार्क सर्कस क्षेत्र में राइफल रेंज रोड पर एक बांस शेड और एक प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

सियालदह दक्षिण खंड में पार्क सर्कस स्टेशन के पास बुधवार को दोपहर में आ लग गई. आग प्लाईवुड की दुकान में लगी. घनी आबादी होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग लगने के बाद लोगों ने दमकल को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां आती आग और भयानक हो गई और आस-पास के कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया.

Advertisement

एहतियात के तौर पर रेलवे ने बिजली कनेक्शन बंद कर दिया गया. इसके साथ ही ट्रेन की आवाजाही भी बंद कर दी गई. दमकल विभाग की लेट-लतीफी के कारण स्थानीय निवासी नाराज हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पांच साल पहले भी इलाके में आग लगी थी.

फिलहाल, दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आस-पास के दुकानों को खाली करा लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement