Kisan Diwas पर राहुल गांधी बोले- किसानों का भविष्य सुरक्षित बनाने की करूंगा हर कोशिश

Congress president Rahul Gandhi promises farmers on Kisan Diwas कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के भविष्य को सुरक्षित बनाने का वादा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका सिर्फ वादा ही नहीं, बल्कि कर्तव्य है. कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों को सलाम करते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की है, जिसमें पानी भरे खेत में एक किसान हल चलाता नजर आ रहा है.

Advertisement
ट्विटर फोटो- @RahulGandhi ट्विटर फोटो- @RahulGandhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसान की कर्जमाफी का वादा करके सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस पार्टी अब किसानों के जरिए लोकसभा चुनाव की नैया पार लगाने की तैयारी में है. इन तीन राज्यों में किसान कर्जमाफी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब किसानों को आगामी चुनावों में अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को किसान दिवस पर राहुल गांधी ने किसानों से उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने का वादा किया है और उनको सलाम किया है. साथ ही किसानों का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हमारे किसानों के आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए मैं वो हर कोशिश करने वाला हूं, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बने. यह सिर्फ वादा नहीं है, कर्तव्य भी है मेरा. किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम. आप हो तो हम हैं.' राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक किसान हल चलाता नजर आ रहा है. साथ ही खेत में पानी भरा हुआ है.

इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की नवगठित कांग्रेस सरकारों की ओर से लिए गए किसानों की कर्ज माफी के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और विपक्ष के दूसरे दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव डालकर पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे, हम उनसे लड़ेंगे, एक इंच पीछे नहीं हटेंगे और उनको रातभर सोने नहीं देंगे.

Advertisement

हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों द्वारा लिए गए किसानों की कर्जमाफी के फैसले के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'उनकी पार्टी और विपक्ष के दूसरे दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव डालकर पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे. हम उनसे लड़ेंगे, एक इंच पीछे नहीं हटेंगे और प्रधानमंत्री ये जान लें, जब तक वो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते हैं, हम उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि यदि मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है, तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा था, 'चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने भाषणों में कहा था कि मुख्य लड़ाई यह है कि एक तरफ गरीब जनता, छोटे दुकानदार हैं और दूसरी तरफ 15-20 उद्योगपति हैं. अगर मोदी सरकार साढ़े चार साल में आम लोगों का पैसा 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाल सकती है, तो देश के किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ कर सकती है.'

राहुल गांधी ने यह भी कहा था, 'हमने विधानसभा चुनावों में जो कहा, वो करके दिखाया. प्रधानमंत्री मोदी को इससे सीख लेनी चाहिए. प्रधानमंत्री ये जान लें, जब तक वो पूरे देश में किसानों का क़र्ज़ माफ नहीं कर देते, उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement