बीजेपी सांसद किरण खेर ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर 1984 के दंगों के लिए कांग्रेस को क्लीन चिट देने पर हमला बोला है.
किरण खेर ने कन्हैया कुमार के उस बयान को शर्मनाक बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 84 के सिख विरोधी दंगे भीड़ के उन्माद में हुए, न कि सरकार की गलती से, जबकि 2002 के दंगों में सरकारी मशीनरी का उपयोग किया गया.
खेर ने कहा कि क्या आपका जमीर बिल्कुल मर गया है कन्हैया? कई कांग्रेसी नेता 1984 के दंगों के लिए कटघरे में हैं. कन्हैया जानबूझकर अनजान बन रहे हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने भी इस मसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि 1984 हो या 2002, कोई फर्क नहीं है. दंगे नहीं कत्लेआम हुआ था. सक्रिय रूप से हुए नरसंहार को सरकार का साथ मिला. दोनों में न्याय नहीं मिला.
लव रघुवंशी