किडनी की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का आयुर्वेदिक दवाओं से होगा इलाज

नीरी केएफटी पर हाल ही में इंडो अमेरिकी जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च में शोध प्रकाशित हुआ है. सबसे दिलचस्प बात तो यह कि सीटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने चूहों के पांच समूहों पर परीक्षण करने के बाद दवा को प्रमाणित किया है. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग ने भी नीरी केएफटी आयुर्वेदिक फार्मूले के प्रभाव का गहन अध्ययन किया है.

Advertisement
आयुर्वेदिक दवाओं से होगा किडनी का इलाज. आयुर्वेदिक दवाओं से होगा किडनी का इलाज.

आदित्य बिड़वई

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

केंद्र सरकार ने किडनी की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए आयुर्वेदिक औषधियों को जिला अस्पतालों में उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल देश के 512 जिला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है. जिसके तहत अब तक दस लाख से भी ज्यादा डायलिसिस सेशन जिला अस्पतालों में हो चुके हैं.

Advertisement

इसके अलावा जिस दवा को जिला अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा उनमें से एक नीरी केएफटी पर हाल ही में इंडो अमेरिकी जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च में शोध प्रकाशित हुआ है.

सबसे दिलचस्प बात तो यह कि सीटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने चूहों के पांच समूहों पर परीक्षण करने के बाद दवा को प्रमाणित किया है. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग ने भी नीरी केएफटी आयुर्वेदिक फार्मूले के प्रभाव का गहन अध्ययन किया है.

कैसे मदद कर रही है ये दवा...

बताया जा रहा है कि नीरी केएफटी दवा के इस्तेमाल से गुर्दा रोगियों में भारी तत्वों, मैटाबोलिक बाई प्रोडक्ट जैसे केटेनिन, यूरिया, प्रोटीन आदि की मात्रा तेजी से नियंत्रित हो रही है. पोंडीचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने भी एक शोध में दावा किया है कि यदि गुर्दे की सेहत बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक फार्मूलों का इस्तेमाल किया जाए तो काफी हद तक डायलिसिस से बचा जा सकता है.

Advertisement

18% पुरुष और 21% महिलाएं मोटापे के चपेट में....

डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2025 तक भारत समेत विश्व में 18 फीसदी पुरुष और 21 फीसदी महिलाएं मोटापे की चपेट में होंगी. अध्ययन में सामने आया कि उन्हें तब सबसे ज्यादा खतरा गुर्दा रोगों का होगा. इसलिए जीवनशैली में सुधार कर लोगों को इन खतरों से बचना होगा. गुर्दे की बीमारियों से बचाव के लिए डब्ल्यूएचओ ने भी वैकल्पिक उपचार और खराब हो चुके गुर्दा रोगियों को बचाने के लिए गुर्दा दान को बढ़ावा देने की पैरवी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement