केरल में छात्रा के हिजाब पहनने को लेकर विवाद, स्कूल ने कर दी दो दिन की छुट्टी

केरल के पलुरुथी में एक निजी ईसाई प्रबंधन वाले स्कूल में हिजाब विवाद बढ़ने पर दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है. आठवीं कक्षा की छात्रा के हिजाब पहनने को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में टकराव हुआ. स्कूल ने मानसिक तनाव का हवाला देते हुए छुट्टी का फैसला किया. मामले में SDPI पर हस्तक्षेप के आरोप लगे हैं.

Advertisement
स्कूल में छात्रा के हिजाब पहनने को लेकर विवाद (Photo: Representational) स्कूल में छात्रा के हिजाब पहनने को लेकर विवाद (Photo: Representational)

aajtak.in

  • डिंडीगुल,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

केरल के पलुरुथी इलाके में स्थित सेंट रीटा पब्लिक स्कूल ने हिजाब विवाद के बीच सोमवार को दो दिन की छुट्टी की घोषणा की. यह विवाद तब शुरू हुआ जब आठवीं कक्षा की एक छात्रा हिजाब पहनकर स्कूल आई और प्रबंधन ने उसे यूनिफॉर्म नियमों का हवाला देते हुए मना किया.

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर हेलेना आरसी ने सोमवार और मंगलवार को छुट्टी की घोषणा करते हुए कहा कि छात्रा, उसके अभिभावक और कुछ बाहरी लोगों के दबाव के कारण शिक्षकों और छात्रों में मानसिक तनाव बढ़ गया था. इसलिए पैरेंट-टीचर एसोसिएशन (PTA) के साथ चर्चा के बाद दो दिन की छुट्टी दी गई.

Advertisement

छात्रा हिजाब पहनकर स्कूल आई

PTA सदस्य जोशी कैथावलप्पिल ने बताया कि स्कूल में पिछले 30 साल से समान यूनिफॉर्म लागू है और सभी धर्मों के छात्र इसका पालन करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा के माता-पिता SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के समर्थन से स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. पुलिस सुरक्षा के लिए स्कूल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी और आदेश भी प्राप्त किया.

वहीं छात्रा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी इस साल ही स्कूल में दाखिल हुई थी और उसे सिर्फ सिर पर दुपट्टा रखने से रोका जा रहा है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और मंत्री को शिकायत भेजी है. पिता ने कहा कि अगर स्कूल हिजाब की अनुमति नहीं देता, तो वे बेटी का स्कूल बदल देंगे.

स्कूल प्रशासन ने की दो दिन की छुट्टी

Advertisement

प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रा को यूनिफॉर्म नियमों की जानकारी पहले से दी गई थी और चार महीने तक उसने बिना आपत्ति के पालन किया. हाल में उसने सिर पर कपड़ा पहनना शुरू किया जिससे विवाद बढ़ गया. शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement