केरल में मुस्लिम यूथ लीग के कार्यकर्ताओं ने की मंदिर की सफाई

कन्नूर में मुस्लिम यूथ लीग के कार्यकर्ताओं ने अम्मकोटम महादेव मंदिर की सफाई की. दरअसल, बाढ़ की चपेट में श्रीकंदपुरम का यह मंदिर आ गया था और दो दिनों से मंदिर में पानी भरा था.

Advertisement
मंदिर की सफाई करते मुस्लिम यूथ लीग के कार्यकर्ता मंदिर की सफाई करते मुस्लिम यूथ लीग के कार्यकर्ता

aajtak.in

  • कन्नूर,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

  • केरल में बाढ़ की वजह से अब तक 72 की मौत
  • 58 लोग लापता, 32 गंभीर रूप से घायल
  • जारी रहेगा बाढ़ का असर

केरल में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई है. कन्नूर में मुस्लिम यूथ लीग के कार्यकर्ताओं ने अम्मकोटम महादेव मंदिर की सफाई की. दरअसल, बाढ़ की चपेट में श्रीकंदपुरम का यह मंदिर आ गया था और दो दिनों से मंदिर में पानी भरा था.

Advertisement

रविवार को मंदिर से बाढ़ का पानी हटा तो हर तरफ गंदगी का आलम बिखरा हुआ था. इसके बाद मुस्लिम यूथ लीग के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में सफाई अभियान चलाया. रविवार देर शाम तक पूरा मंदिर साफ हो गया.

केरल में बाढ़ का प्रकोप अभी जारी रहने रहने की आशंका है. केरल के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(केएसडीएमए) के मुताबिक 8 अगस्त से 11 अगस्त के बीच 72 लोगों की मौत हो चुकी है, 58 लोग लापता हैं, 32 लोग बुरी तरह से घायल हैं.

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में बाढ़ से तबाही मची हुई है. बाढ़ के चलते अब तक नौ राज्यों में 221 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है.

Advertisement

मुस्लिम युवाओं ने की मंदिर की सफाई

केरल में बाढ़ की वजह से अब तक 2.51 लाख लोगों ने 1,639 राहत शिविरों में शरण ली है. कोची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर से दोबारा फ्लाइट शुरू हुई है. मौसम विभाग ने कन्नूर, कसरगोड और वायनाड में भारी बारिश की आशंका जताई है.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आपदा प्रितिक्रिया टीम की बैठक बुलाई थी. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा था कि इस बार के हालत पिछले साल जितने खराब नहीं हैं. इस बार कुछ ही जिले प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री विजयन ने बताया था कि बारिश में कमी आई है. यह सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यो में लगे कर्मियों के लिए अच्छी खबर है.

सबसे अधिक प्रभावित स्थान वायनाड जिले में मेपादी के पास और मलप्पुरम जिले में कवलपारा और इसके आसपास के इलाके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement